भारत और ब्राह्मणों पर निशाना साधने वाले पीटर नवारो की निकली हेकड़ी, X ने दिखा दिया आईना

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Peter Navarro: व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो रविवार को उस समय भड़क गए, जब रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर निशाना साधने वाले उनके पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कम्युनिटी नोट से फ्लैग कर दिया गया.

Peter Navarro की निकली हेकड़ी

हालांकि, इस बार एक्स यूजर्स की कम्युनिटी ने नवारो की बातों का फैक्ट चेक किया. कम्युनिटी नोट के मुताबिक तेल व्यापार ‘केवल लाभ के लिए नहीं, बल्कि ऊर्जा सुरक्षा के लिए’ था. यह भी कहा गया कि यह किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं करता है. दरअसल, नवारो ने रूस के साथ भारत के व्यापार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि दोनों देशों के बीच तेल व्यापार ‘केवल लाभ/राजस्व’ के लिए था. नवारो ने कहा था, “ब्राह्मण भारतीय लोगों की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं.”

एलन मस्क पर बोला जुबानी हमला

नोट में यह भी (Peter Navarro) कहा गया, “भारत पर कुछ टैरिफ हैं, लेकिन अमेरिका का उसके साथ सेवाओं में व्यापार अधिशेष है. अमेरिका ने भी रूस से कुछ वस्तुओं का आयात जारी रखा है, जो पाखंड है.” कम्युनिटी नोट ‘बकवास’ बताते हुए नवारो ने सोशल मीडिया पोस्ट में दुष्प्रचार को जगह देने के लिए एलन मस्क पर जुबानी हमला बोला और एक बार फिर भारत पर रूस के साथ तेल व्यापार से मुनाफा कमाने की बात दोहराई.

नवारो ने भारत के खिलाफ उगला जहर

नवारो ने एक्स पर पोस्ट किया, “वाह, एलन मस्क लोगों की पोस्ट में दुष्प्रचार को जगह दे रहा है. नीचे दिया गया घटिया नोट बस यही है. भारत रूस से सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए तेल खरीदता है. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण से पहले उसने कोई तेल नहीं खरीदा था. भारत सरकार की स्पिन मशीन तेजी से आगे बढ़ रही है. यूक्रेनियों को मारना बंद करो. अमेरिकियों की नौकरियां छीनना बंद करो.” शुक्रवार को अमेरिका के स्थानीय समयानुसार एक्स पर एक पोस्ट में नवारो ने ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के एक लेख के जवाब में टिप्पणी की, जिसमें भारत के साथ संबंध सुधारने को लेकर ट्रंप प्रशासन के परस्पर विरोधी प्रयासों का वर्णन किया गया था.

मैं प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा दोस्त रहूंगा- ट्रंप

ट्रंप चीन के हाथों भारत को ‘खोने’ वाली अपनी पिछली टिप्पणी से पीछे हटते नजर आए थे. शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा था, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा दोस्त रहूंगा.” ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘महान प्रधानमंत्री’ कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री इस समय जो कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष रिश्ता है. चिंता की कोई बात नहीं है.

राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हैं

इस टिप्पणी के कुछ घंटे बाद शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हैं और उनका पूरा सम्मान करते हैं. भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक, दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.” विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को नवारो के भारत विरोधी लगातार हमलों को खारिज करते हुए उनकी टिप्पणियों को ‘गलत और भ्रामक बयान’ करार दिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान नवारो की ‘ब्राह्मणों को लाभ पहुंचाने’ वाली कमेंट पर कहा, “हमने पीटर नवारो के गलत और भ्रामक बयान देखे हैं और हम उन्हें अस्वीकार करते हैं.” ट्रंप के भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का बचाव करते हुए व्यापार सलाहकार की इस विवादास्पद टिप्पणी को विश्लेषकों ने ‘जातिवादी’ और ‘भयावह’ करार दिया है. भारत में इस पर भारी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें- चीन ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक ‘सैटेलाइट किलर’, हवा से लेकर स्पेस तक में दुश्मन को…

Latest News

China Forex Reserves Growth: चीन का विदेशी मुद्रा भंडार अगस्त में 33 खरब अमेरिकी डॉलर के पार

अगस्त 2025 तक चीन के विदेशी मुद्रा भंडार में 29 अरब 90 करोड़ डॉलर की वृद्धि दर्ज हुई है, जो अर्थव्यवस्था में मजबूत स्थिरता और वैश्विक वित्तीय परिसंपत्तियों के मूल्य बढ़ोतरी के कारण संभव हुई.

More Articles Like This

Exit mobile version