‘वो अमेरिका के खिलाफ साजिश…’, पुतिन-किम जोंग उन की मुलाकात देख तिलमिला उठे Trump

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: आज 3 सितंबर को चीन बीजिंग में विक्ट्री परेड का आयोजन करने वाला है. जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल होंगे. लेकिन परेड से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग और किम जोंग उन को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चीन की आजादी में अमेरिका ने अहम भूमिका निभाई है और जिनपिंग को ये नहीं भूलना चाहिए.

Donald Trump ने लगाया साजिश का आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ”बड़ा सवाल यह है कि क्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उस ‘खून’ का जिक्र करेंगे जो अमेरिका ने उनके देश की आजादी के लिए बहाया था. चीन की जीत में कई अमेरिकियों ने अपनी जान गंवाई. मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी बहादुरी और बलिदान को याद किया जाएगा! अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने के लिए व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग को मेरी तरफ से शुभकामनाएं.”

दुनिया के कई बड़े नेता पहुंचे चीन

आज 3 सितंबर को चीन बीजिंग में विक्ट्री परेड का आयोजन करने वाला है. वो दूसरे वर्ल्ड वॉर में जापान की हार के 80 साल पूरे होने पर ये परेड आयोजित कर रहा है. इस परेड में शामिल होने के लिए दुनिया के कई बड़े नेता चीन पहुंचे हैं. इसी दौरान पुतिन और किम जोंग उन की भी मुलाकात हुई. हालांकि, अभी तक ट्रंप के चीन जाने को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति पहले से ही रुस से खफा चल रहे और अब किम जोंग के साथ पुतिन को देखकर वो तिलमिला उठा हैं.

चीन पहुंचे थे पीएम मोदी

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाया है, लेकिन भारत के लिए उनका रवैया काफी सख्त था. भारत पर ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. वहीं, हाल ही में पीएम मोदी एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे थे. जहां उन्होंने पुतिन और जिनपिंग से मुलाकात की. ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद तीनों नेताओं ने उन्हें खास संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में सड़क हादसा: कार पलटने से आठ यात्रियों की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल

Latest News

कश्मीर घाटी की अज्ञात कब्रों का सच: SYSF की रिपोर्ट ने अलगाववादी दावों का किया पर्दाफाश

Unmarked Graves in Kashmir: श्रीनगर स्थित एनजीओ सेव यूथ सेव फ्यूचर फाउंडेशन (SYSF) ने अपनी विशेष रिपोर्ट “अनरैवलिंग द ट्रुथ: ए क्रिटिकल स्टडी...

More Articles Like This

Exit mobile version