US Tariffs : वर्तमान समय में भारत पर कड़ा टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फर्नीचर आयात पर भी टैरिफ लगाने का नया प्रस्ताव पेश किया है. ऐसे में टैरिफ को लेकर उनका कहना है कि आने वाले 50 दिनों में जांच पूरी होगी और उसके बाद यह तय किया जाएगा कि अन्य देशों से अमेरिका में आने वाले फर्नीचर पर कितना शुल्क लगाया जाए. इस मामले को लेकर ट्रंप का कहना है कि यह कदम अमेरिकी उद्योग को फिर से मजबूती देगा और उत्पादन को देश के अंदर लाएगा.
अमेरिका में उत्पादन को मजबूत करेगा नया टैरिफ
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने बयान में ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलाइना, साउथ कैरोलाइना और मिशिगन जैसे राज्यों का जिक्र किया. जानकारी देते हुए बता दें कि एक समय में ये राज्य फर्नीचर उद्योग के बड़े केंद्र थे, लेकिन सस्ते श्रम और कम उत्पादन लागत के कारण अधिकतर कंपनियां अपना काम विदेशों में ले गईं. इसी कारण ट्रंप ने कहा कि नए टैरिफ से कंपनियां फिर से अमेरिका में उत्पादन करने पर मजबूर होंगी.
ट्रंप के फैसले का शेयर मार्केट पर असर
बता दें कि ट्रंप के इस फैसले का असर सीधे शेयर बाजार में देखने को मिला. जानकारी के दौरान प्रमुख फर्नीचर और होम गुड्स कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई. इसके साथ ही अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, जो कि अमेरिका में ही ज्यादा फर्नीचर बनाती है, अब उसके शेयर बढ़ गए. इस दौरान विश्लेषकों का कहना है कि अगर इस पर टैरिफ लागू होता है तो विदेशी उत्पाद महंगे हो जाएंगे और घरेलू कंपनियों को फायदा मिलेगा.
ट्रंप प्रशासन कर रहा जांच
इस मामले को लेकर अमेरिकी वाणिज्य विभाग ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट 1962 की धारा 232 के तहत जांच कर रही है. जानकारी देते हुए बता दें कि यह कानून अमेरिकी सरकार को ऐसे उत्पादों पर टैरिफ लगाने की अनुमति देता है जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक माना जाता है. फिलहाल के लिए अभी यह स्पष्ट नही हुआ है कि यह टैरिफ मौजूदा ड्यूटी के अतिरिक्त होगा या उसकी जगह लेगा.
इस टैरिफ से हजारो लोगों को मिलेगा रोजगार
जानकारी के मुताबिक, एक समय ऐसा भी था जब अमेरिका का फर्नीचर उद्योग बेहद मजबूत था. बहुत समय पहले 1979 में इस उद्योग में लगभग 12 लाख लोग काम करते थे. लकिन समय के अनुसार 2023 तक यह संख्या घटकर सिर्फ 3.4 लाख रह गई है. इसका मुख्य कारण विदेशों में सस्ता उत्पादन और बड़े पैमाने पर आउटसोर्सिंग माना जाता है. ऐसे में ट्रंप का कहना है कि नए टैरिफ से न सिर्फ अमेरिकी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार भी वापस आएगा.
ट्रंप के ऐलान का भारत पर भी असर
बता दें कि फर्नीचर आयात पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन की व्यापक रणनीति का हिस्सा है. इसके साथ ही सरकार पहले ही अन्य उत्पादों पर भी टैरिफ लगाने पर विचार कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रणनीति का लक्ष्य घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना और साथ ही विदेशी निर्भरता को कम करना. इससे अमेरिकी उद्योग और रोजगार को फिर से मजबूती मिलेगी. जानकारी देते हए बता दें कि ट्रंप के इस टैरिफ से भारत पर काफी असर पड़ेगा क्योंकि भारत भी अमेरिका में बड़ी मात्रा में फर्नीचर एक्सपोर्ट करता है.
इसे भी पढ़ें :- वरिष्ठ भाकपा नेता Sudhakar Reddy का निधन, CM रेवंत रेड्डी ने जताया दुख