चीन को सस्ते तेल से मिल रही थी ताकत, मार्को रुबियो ने खोला वेनेजुएला पर अमेरिका की सख्ती के पीछे का राज

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-Venezuela Row: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने चीन और वेनेजुएला के बीच तेल व्‍यापार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि बीजिंग वेनेजुएला से भारी छूट पर तेल हासिल कर अमेरिका और उसके आसपास के क्षेत्रों के बेहद करीब अपना प्रभाव बढ़ा रहा था. रुबियों ने सांसदों से कहा कि निकोलस मादुरो के शासन के तहत वेनेजुएला पश्चिमी गोलार्ध में चीन, रूस और ईरान के लिए एक रणनीतिक अड्डा बन गया था.

सीनेट की विदेश संबंध समिति की सुनवाई के दौरान मार्को रुबियो ने कहा कि “हमारे ही आसपास में एक ऐसा शासन था, जिसे एक नार्को-तस्कर चला रहा था और जो दुनिया के लगभग हर प्रतिस्पर्धी, विरोधी और दुश्मन देश के लिए संचालन का केंद्र बन गया था.”

20 डॉलर प्रति बैरल की छूट पर मिल रहा था चीन को तेल

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन वेनेजुएला का तेल करीब 20 डॉलर प्रति बैरल की छूट पर प्राप्त कर रहा था. कई मामलों में चीन इसके लिए पैसे भी नहीं देता था, बल्कि इसे अपने पुराने कर्ज की भरपाई के तौर पर इस्तेमाल करता था.

रुबियो ने कहा, “यह वेनेजुएला की जनता का तेल है, जिसे वस्तु-विनिमय (बार्टर) के रूप में चीन को दिया जा रहा था.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि चीन, रूस और ईरान वेनेजुएला से अपने ऑपरेशन चला रहे थे. उन्होंने इस स्थिति को अमेरिका के लिए एक बेहद गंभीर रणनीतिक खतरा बताया. यह खतरा दुनिया के किसी दूर-दराज हिस्से में नहीं, बल्कि उसी गोलार्ध में था, जहां हम सभी रहते हैं.”

‘ये हालात अस्‍वीकार्य’  

रुबियो ने कहा कि मादुरो सरकार के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई का मकसद इसी स्थिति को खत्म करना और दोबारा रणनीतिक बढ़त हासिल करना था. “यह हालात अस्वीकार्य थे और इन्हें सही करना जरूरी था.”

चीन को चुकानी होगी सभी देशों के बराबर कीमत

उन्होंने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में वेनेजुएला में चीन की सस्ते तेल तक पहुंच में भारी कमी आई है. चीन वेनेजुएला का तेल खरीद सकता है, लेकिन अब उसे वही कीमत चुकानी होगी, जो दुनिया के बाकी देश चुकाते हैं.

रुबियो ने बताया कि प्रतिबंधित वेनेजुएलाई तेल से होने वाली आय अब अमेरिकी निगरानी में रखी जा रही है. उससे मिलने वाला पैसा एक ऐसे खाते में जमा होगा, जिस पर हमारी निगरानी होगी और उस धन का इस्तेमाल वेनेजुएला की जनता के हित में किया जाएगा.

चीन की व्यापक रणनीति आर्थिक दबदबे पर आधारित

उन्होंने कहा कि पश्चिमी गोलार्ध में चीन की व्यापक रणनीति विचारधारा नहीं, बल्कि आर्थिक दबदबे पर आधारित है. उन्हें दूरसंचार में गहरी दिलचस्पी है. वे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण और नियंत्रण में रुचि रखते हैं. उन्हें अहम खनिज संसाधनों के अधिकार चाहिए.” उन्होंने आरोप लगाया कि चीनी कंपनियां अक्सर “खराब समझौतों” और कर्ज पर निर्भरता के जरिए दूसरे देशों पर अपनी पकड़ बनाती हैं.

धीरे-धीरे कमजोर हो रहा चीन का प्रभाव

रुबियो ने दावा किया कि क्षेत्र में चीन का प्रभाव अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. उन्होंने पनामा के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव से बाहर निकलने और लैटिन अमेरिका में राजनीतिक बदलावों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वेनेजुएला दोबारा हमारे रीजन में ईरान, रूस और चीन का खेल का मैदान न बने.

इसे भी पढें:-Republic Day Parade: भारतीय नौसेना को मिला सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल का पुरस्कार, महाराष्ट्र की झांकी रही अव्वल

Latest News

अयोध्या की जेल से दो खूंखार कैदी फरार, मचा हड़कंप, वरिष्ठ अधिकारियों समेत 7 निलंबित, तलाश में जुटी टीमें

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए हैं. दोनों हत्या के प्रयास...

More Articles Like This

Exit mobile version