ब्राजील-स्पेन ने वेनेजुएला में US कार्रवाई का किया विरोध, सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने पर भी दी अनुमति

Must Read

New Delhi: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने वेनेजुएला की स्थिति को लेकर चर्चा की. उन्होंने चिली, कोलंबिया, मैक्सिको और उरुग्वे के साथ जारी एक संयुक्त बयान पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने यूएन चार्टर के तहत बिना इजाजत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ताकत के इस्तेमाल का विरोध किया. वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने शुक्रवार को ब्राजील और कोलंबिया के राष्ट्रपति और स्पेन के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की.

एक सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने की अहमियत पर सहमत

अपने टेलीग्राम चैनल पर रोड्रिगेज ने कहा कि सभी नेता वेनेजुएला के खिलाफ किए गए गंभीर आपराधिक, गैरकानूनी और नाजायज हमले के बीच एक सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने की अहमियत पर सहमत हुए. रोड्रिगेज ने कहा कि उन्होंने तीनों नेताओं को दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका के हथियारों से लैस हमलों के बारे में जानकारी दीए जिसमें आम लोगों और सेना के लोगों की मौत हुई.

चार स्पेनिश नागरिकों की रिहाई की घोषणा

रोड्रिगेज ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय कानून, देश की संप्रभुता और लोगों के बीच बातचीत के सम्मान के आधार पर एक बड़े द्विपक्षीय सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने की जरूरत पर सहमत हैं. वेनेजुएला नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जॉर्ज रोड्रिगेज ने चार स्पेनिश नागरिकों सहित वेनेजुएला और विदेशी कैदियों की रिहाई की घोषणा की. लूला और सांचेज ने इस कदम का भी स्वागत किया.

40 टन डायलिसिस सप्लाई और दवाएं भेजीं

ब्राजील ने 3 जनवरी को अमेरिकी बम धमाकों से खराब हुए एक डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर में स्टॉक भरने में मदद के लिए शुक्रवार को 40 टन डायलिसिस सप्लाई और दवाएं भेजीं. राष्ट्रपति ने इस बात की पुष्टि की है. इसके अलावा दोनों देशों के नेताओं ने आने वाले महीनों में स्पेन में डेमोक्रेसी की रक्षा में चरमपंथ का मुकाबला फोरम का एक नया संस्करण आयोजित करने की अहमियत पर भी सहमति जताई.

इसे भी पढ़ें. ‘ओबामा को राष्ट्रपति बनते ही दे दिया गया नोबेल!’, ट्रंप ने शांति पुरस्कार को लेकर फिर खड़ा किया विवाद

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This