अब सिर्फ बंदूकों और बुलेटप्रूफ जैकेट ही नहीं, बल्कि ड्रोन-इंटरसेप्टर के साथ चलेंगे पुतिन के अंगरक्षक, रूसी राष्‍ट्रपति के सुरक्षा में बड़ा बदलाव

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vladimir Putin Security: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. उनके अंगरक्षकों के पास अब सिर्फ बंदूकों और बुलेटप्रूफ जैकेट ही नहीं, बल्कि वो अब ड्रोन और ड्रोन इंटरसेप्टर लैस भी होंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो मॉस्को के विक्ट्री डे समारोह का है.

इस वीडियो में पुतिन के चारो ओर ड्रोन उड़ते नजर आते हैं. यह नजारा जितना तकनीकी रूप से प्रभावशाली है, उतना ही यह बढ़ते खतरों की तरफ भी संकेत देता है, खासतौर पर ड्रोन हमलों की आशंका को देखते हुए.

पुतिन खुद करते है अपने अंगरक्षकों का चुनाव

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा एक विशेष और गुप्त यूनिट के हवाले होती है जिसे “फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस” कहा जाता है. इस यूनिट में 35 साल से अधिक उम्र के सैनिकों को नहीं रखा जाता. वहीं, अंगरक्षकों के पास रूस में बनी 9mm SR-1 वेक्टर पिस्तौल होती है, जो कवच-भेदी गोलियों से लैस होती है. वहीं, पुतिन के किसी यात्रा से पहले ही उनकी सुरक्षा के लिए पूरे इलाके को अपने नियंत्रण में ले लेते हैं, और उनका रूट पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है. इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि पुतिन खुद अपने अंगरक्षकों का चुनाव करते हैं और इस चयन में सबसे अहम शर्त होती है, अंधी वफादारी.

ड्रोन और इंटरसेप्टर क्यों जरूरी हुए?

दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान मॉस्को और क्रेमलिन के पास कई बार हमले हो चुके है, जिससे रूस की राजधानी असहज हो उठी है. यूक्रेन ड्रोन में बारूद भरकर आत्मघाती हमले करता है, जिससे पलक झपकते ही विस्फोट और तबाही होती है. ऐसे में यह अंदेशा बढ़ गया है कि राष्ट्रपति पुतिन पर ड्रोन हमला किया जा सकता है. यही वजह है कि पुतिन को सुरक्षा व्‍यवस्‍था को और भी तड़गा किया गया है.

कैसे काम आते हैं ड्रोन और इंटरसेप्टर?

पुतिन के अंगरक्षक अब हवाई निगरानी ड्रोन लेकर चलते हैं, जो इलाके में उड़ते किसी भी संदिग्ध ऑब्जेक्ट का पता लगा सकता है. वहीं, ये इंटरसेप्टर ड्रोन ऐसे डिवाइस होते हैं जो किसी दुश्मन ड्रोन को हवा में ही पकड़कर या मार गिराकर निष्क्रिय कर देते हैं. इन्ही तकनीकों के जरिए जमीन से लेकर आसमान तक पुतिन के चारों ओर 360-डिग्री सुरक्षा कवच तैयार किया गया है.

इसे भी पढें:-‘राष्ट्रहित की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी सरकार’, अमेरिकी ट्रैरिफ पर आई भारत की पहली प्रतिक्रिया

More Articles Like This

Exit mobile version