Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने FY25-26 की पहली तिमाही (जून 2025 में समाप्त तिमाही) में 1,675 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. यह लाभ पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 49% कम है. बैंक ने इस संबंध में जानकारी बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी. पिछले वर्ष यानी FY25 की पहली तिमाही में पीएनबी ने 3,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. हालांकि, बैंक की कुल आय इस बार बढ़कर 37,231 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 32,165 करोड़ रुपये थी— यानी 15.7% की वृद्धि.
कर व्यय में बढ़ोतरी से पीएनबी का मुनाफा घटा
बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) में मामूली वृद्धि दर्ज की गई और यह 10,578 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 10,468 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस तिमाही में बैंक का लाभ कर व्यय (Tax Expense) में तेज़ बढ़ोतरी के चलते प्रभावित हुआ. समीक्षा अवधि में कर व्यय 2,017 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,083 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो दोगुने से भी अधिक है. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने अपनी परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया. ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स घटकर 42,673 करोड़ रुपए रह गया है, इससे जीएनपीए अनुपात कम होकर 3.78% हो गया, जो कि पहले 4.98% था.
बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता से पीएनबी का PBT 28% बढ़ा
इसके साथ ही, नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) अनुपात घटकर 0.38% रह गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 0.60% था. बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता के अनुरूप, बैंक की प्रावधान आवश्यकताएं पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 792 करोड़ रुपए से घटकर 396 करोड़ रुपए रह गईं. फाइलिंग के मुताबिक, बैंक का कर-पूर्व लाभ (PBT) FY26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 28% बढ़कर 6,758 करोड़ रुपए हो गया, जबकि FY25 की पहली तिमाही में यह 5,269 करोड़ रुपए था. बैंक ने कहा कि उसका वैश्विक कारोबार सालाना आधार पर 11.6% बढ़कर 27,19,276 करोड़ रुपए हो गया, जो कि पिछले साल 24,36,929 करोड़ रुपए था.