Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन साल में यह 11वीं बार है जब आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है, हालांकि इसका एक वीडियों भी सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप उठेगी.

आइसलैंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आइसलैंड का एक ज्वालामुखी बुधवार यानी 20 नवंबर को फिर से फटा है, इस दौरान काफी ऊचाई तक लावा के फव्‍वारें और धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, जिसे लाइव फ्रॉम आइसलैंड वेबसाइट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. हालांकि यह विस्‍फोट पिछली बार के हुए विस्‍फोटों के अपेक्षा छोटा था, जिसके कारण हवाई यातायात या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में इस विस्फोट से कोई परेशानी नहीं हुई है.

आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट

हालांकि अधिकारियों ने प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में गैस की चेतावनी दी है, जिसमें पास का शहर रेक्जाविक भी शामिल है. वहीं, आइसलैंड के मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि विस्फोट के पहले संकेत पृथ्वी की पपड़ी से मैग्मा के निकलने से एक विशाल जमीनी दरार के खुलने से ठीक 45 मिनट पहले दर्ज किए गए थे, जिसकी लंबाई अब लगभग 3 किमी (1.9 मील) होने का अनुमान है.

अधिकारियों ने पहले ही दी थी चेतावनी

अधिकारियों ने पहले ही ज्वालामुखी गतिविधि की चेतावनी दी थी. क्‍योंकि राजधानी रेक्जाविक से करीब 30 किमी (20 मील) दक्षिण-पश्चिम में रेक्जानेस प्रायद्वीप के नीचे मैग्मा जमा हो गया था, जहां सबसे हालिया विस्फोट 6 सितंबर को ही समाप्त हुआ था. वहीं, मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया है कि हाल के हफ्तों में भूकंपीय गतिविधि में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है.

इसे भी पढें:-उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- वॉशिंगटन का रवैया आक्रामक और शत्रुतापूर्ण

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version