दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट को बड़ा झटका, करोड़ों का हुआ नुकसान

Warren Buffett : दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट कंपनी बर्कशायर हैथवे को अपने एक निवेश पर 3.8 अरब डॉलर (करीब 31,600 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है. बता दें कि यह बर्कशायर हैथवे के लिए किसी झटके से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज तक वॉरेन बफेट जिस भी कंपनी में निवेश किया है. वह मुनाफे में रहती है, लेकिन क्राफ्ट हाइन्ज के साथ ऐसा नहीं है.

कंपनी के नेट प्रॉफिट में काफी लॉस

जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में साल 2025 की दूसरी तिमाही में Berkshire Hathaway के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई, जिससे पिछले वर्ष के मुकाबले कंपनी के नेट प्रॉफिट में काफी लॉस देखा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि पिछले साल कंपनी को 30.25 बिलियन डॉलर (लगभग 26.38 लाख करोड़ रुपये) का मुनाफा हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, क्राफ्ट हाइन्ज में बफेट को अपनी हिस्सेदारी पर जरूर नुकसान उठाना पड़ा है,  लेकिन इसके बाद भी वह फायदे में ही हैं क्योंकि 2015 में क्राफ्ट और हाइन्ज के मर्ज होने से बनी पैकेज्ड फूड बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में 202 परसेंट का तगड़ा उछाल आया है.

बढ़ती महंगाई के चलते खर्च पर दबाव

लेकिन इस समय क्राफ्ट हाइन्ज भी अपने कारोबार को लेकर एक हिस्से को अलग करने के बारे में सोच रही है क्योंकि वर्तमान समय में कंपनी को कई चुनौतियों का सामना पड़ सकता है. एक तरफ कंपनी उपभोक्ता बढ़ती महंगाई के चलते खर्च पर बढ़ते दबाव को झेल रही है. दूसरी तरफ लोग अब अपनी सेहत को लेकर अधिक सचेत हो गए हैं और खाने-पीने को लेकर सावधानी बरत रहे हैं और हेल्दी ऑप्शंस को अपनाने लगे हैं. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. इस तरह से क्राफ्ट हाइन्ज लगातार घाटे में है.

लगातार निवेश घटने से प्रतिनिधियों ने दिया इस्तीफा

जानकारी देते हुए बता दें कि क्राफ्ट हाइन्ज में बर्कशायर हैथवे की 27 परसेंट से अधिक हिस्सेदारी है. इस दौरान जून माह के अंत में बर्कशायर हैथवे ने क्राफ्ट हाइन्ज में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 8.4 अरब डॉलर कर दी है. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि पिछले दो सालों में कंपनी में बर्कशायर हैथवे का निवेश लगातार घट रहा है. ऐसे में इस साल की शुरुआत में ही क्राफ्ट हेंज के बोर्ड से बर्कशायर के प्रतिनिधियों ने इस्तीफा दे दिया था.

इसे भी पढ़ें :- गुजरात समेत इन राज्यों में नई ट्रेनों की सौगात, जानिए रूट और इनका टाइम टेबल

Latest News

रेस्टोरेंट में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने चार युवतियों और छह युवकों को पकड़ा

Varanasi: यूपी के वाराणसी में पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए चार...

More Articles Like This

Exit mobile version