जानिए क्या होता है Spy Satellite? समझिए कैसे करता है काम

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

What Is Spy Satellite: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से अमेरिका को चिंता में डाल दिया है. दरअसल, तानाशाह किम जोंग उन ने बताया कि वह एक और स्पाई सैटेलाइट अंतरिक्ष के ऑर्बिट में स्थापित करने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने जापान को भी दे दी है. अब इस बात की घोषणा के बाद अमेरिका के साथ आस पास के देशों की चिंता बढ़ गई है. बता दें कि उत्तर कोरिया ये दूसरा स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है. इससे पहले नवंबर 2023 में नॉर्थ कोरिया ने अपनी पहली स्पाई सैटेलाइट अंतरिक्ष में स्थापित की थी. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये स्पाई सैटेलाइट क्या होते हैं और किन देशों ने इसको ऑर्बिट में स्थापित किया है.

स्पाई सैटेलाइट क्या है?

दरअसल, पिछले कुछ सालों में स्पाई सैटेलाइट का प्रचलन बढ़ा है. इस सैटेलाइट को आधुनिक तकनीक के गुमनाम नायक के रूप में देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार स्पाई सैटेलाइट शांति से अपने ऑर्बिट में ऊपर ही वैश्विक सुरक्षा और रोजमर्रा की चीजों को प्रभावित करने वाली खास जानकारियों को इकट्ठा करते हैं. इस हाई-टेक चमत्कार के पीछे अपने कई रहस्य भी हैं. उत्तर कोरिया ने इसकी शुरुआत पिछले साल की. हालांकि, अन्य कई देश इसका प्रयोग काफी पहले से कर रहे हैं.

जानिए स्पाई सैटेलाइट की खासियत

आपको बता दें कि स्पाई सैटेलाइट एडवांस इमेजिंग सिस्टम से लैस होता है. यानी ये अंतरिक्ष से धरती की तस्वीर खींचता है. इसमें लगे कैमरे इतने एडवांस होते हैं कि छोटी- छोटी डिटेल को भी अलग कर लेते हैं. वहीं, ये कैमरे हाई रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें भी देते हैं, जिससे सब कुछ स्पष्ट नजर आता है. ये सैटेलाइट कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट में भी काम आते हैं.

इमेजिंग क्वालिटी काफी अच्छी: स्पाई सैटेलाइट स्पष्टता के साथ छवियों को कैप्चर कर सकती हैं. जिससे विश्लेषकों को कुछ इंच जितनी छोटी वस्तुओं को पहचानने में मदद मिलती है. इसके द्वारा खींची गई तस्वीरों से सैन्य गतिविधि में मदद मिलती है. अन्य सुरक्षा के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है.

वैश्विक कवरेज: इस सैटेलाइट के माध्यम से सब कुछ कैप्चर किया जा सकता है. ये स्पाई सैटेलाइट अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापक कवरेज करती है. इससे सरकारों और सुरक्षा एजेंसियों को वैश्विक स्तर पर हो रहे घटनाक्रमों की निगरानी में मदद मिलती है.

रियल टाइम डेटा: कुछ स्पाई सैटेलाइट तो इतने एडवांस हैं कि इससे रियलटाइम डेटा भी मिलता है. जिससे उभरती स्थितियों पर जल्दी एक्शन लिया जा सकता है. इसको आपदा के दौरान मानवीय सहायता के दौरान काफी मदद करने में काफी सफलता मिलती है.

मल्टी-स्पेक्ट्रल इमेजिंग: स्पाई सैटेलाइट अक्सर मल्टी-स्पेक्ट्रल इमेजिंग का उपयोग करती हैं, जो इंसानों की आंखों को दिखाई देने वाली जानकारी से परे जानकारी कैप्चर करती हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा: इस प्रकार के सैटेलाइट सैन्य गतिविधियों और अनधिकृत गतिविधियों पर खुफिया जानकारी प्रदान करके राष्ट्रीय सुरक्षा की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

Netflix और Amazon Prime की होगी छुट्टी! JioCinema ने लाया सस्ता और धमाकेदार प्लान

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मिथुन, सिंह, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फलदायी रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 03 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This