न्यूजीलैंड में भूस्खलन ने मचाई तबाही, छुट्टी मनाने आए बच्‍चों समेत कई लापता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Zealand landslide: न्यूजीलैंड के बे ऑफ प्लेंटी क्षेत्र में माउंट मौंगानुई के नीचे स्थित एक हॉलिडे पार्क में गुरुवार को भूस्खलन हुआ, जिसमें कई लोग लापता हो गए. यह हादसा उस समय हुआ, जब इलाके में भारी बारिश के बाद जमीन खिसक गई और छुट्टी मनाने आए लोगों के लिए बना कैंपग्राउंड मलबे की चपेट में आ गया. वहीं लापता लोगों में बच्‍चे भी शामिल है.

आपातकालीन प्रबंधन मंत्री मार्क मिचेल ने इस घटना को एक त्रासदी बताया. उन्होंने कहा कि बीचसाइड हॉलिडे पार्क में बचाव और खोज अभियान लगातार जारी है.

नहीं है किसी के जिदां होने की आशंका

न्यूजीलैंड अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग के कमांडर विलियम पाइके ने बताया कि शुरुआत में बचाव दल को मलबे के नीचे से कुछ आवाजें सुनाई दी थीं, लेकिन बाद में कोई आवाज नहीं आई. अब तक किसी भी जीवित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.

पूरे इलाकें में मची अफरा-तफरी

जानकारों के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे यह भूस्खलन हुआ. मलबा कैंपर वैन, कारों, टेंटों, हॉट पूल और एक शॉवर ब्लॉक पर आ गिरा. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. वहीं, आपातकालीन सेवाएं अब भी यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि कोई व्यक्ति इलाके में फंसा न रह गया हो.

24 घंटों में दर्ज की गई 270 मिलीमीटर बारिश

यह भूस्खलन टौरंगा शहर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद हुआ. आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक के 24 घंटों में वहां 270 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसने नार्थ आइलैंड के कई हिस्‍से को काफी प्रभावित किया. इस दौरान हजारों लोग बिना बिजली के रहे, जबकि पूर्वी तट और नॉर्थलैंड के कुछ इलाकों में समुदायों का संपर्क कट गया है.

पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने आम जनता से की ये अपील

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने प्रभावित इलाकों के लोगों से स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा सलाह मानने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “नॉर्थ आइलैंड में मौसम खतरनाक हालात पैदा कर रहा है. सरकार प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर रही है.”

माउंट मौंगानुई क्षेत्र में इस हफ्ते भीषण तूफान और बाढ़ का असर देखा गया है. यहां 12 घंटों में ढाई महीने के बराबर बारिश दर्ज की गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. वहीं, स्थानीय मेयर माहे ड्राइसडेल ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इस समय उनकी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करना है.

इसे भी पढें:-इंडोनेशिया में मिली अब तक की सबसे पुरानी रॉक आर्ट, 67,800 साल पहले गुफा के अंदर कैसे पहुंचे इंसान?

Latest News

Gold Silver Prices Fall: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, वैश्विक तनाव घटने से कीमती धातुओं पर दबाव

यूरोप टैरिफ चिंता कम होने, डॉलर में मजबूती और मुनाफावसूली के चलते सोना-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से फिसल गईं.

More Articles Like This

Exit mobile version