Bike Riding Tips: बाइक से सफर करने का बना रहे है प्‍लान, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान…

Must Read

Bike Riding Tips: आजकल के युवा रोमांचक सफर के लिए बाइक ट्रैवलिंग की ओर रुख कर रहे हैं. बाइक से सफर कई मामलों में कार से अधिक सुविधाजनक होती है. लेकिन बाइक के साथ जिम्मेदारी और सुरक्षा को भी समझने की जरूरत होती है. सुरक्षित और रोमांचक सफर के लिए इन बातों को रखें ध्यान….

ये भी पढ़े:- Google Play Store से डाउनलोड नहीं हो रहे हैं Apps, तो अपनाएं ये ट्रिक्स

सही और आरामदायक बाइक का करें चयन

लोग अक्सर लद्दाख, सोलांग वैली जाने के लिए बाइक का चयन करते हैं. लेकिन, आप अगर बाइक से लंबी यात्रा करना चाहते हैं, तो ऐसी बाइक का चयन करें, जो सही और आरामदायक हो.

तेज रफ्तार से बचें

युवा आमतौर पर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं, लेकिन तेज रफ्तार का सही अर्थ है, सड़क दुर्घटना की संभावना में बढ़ना. इसलिए सफर के दौरान बाइक को धीरे चलाएं.

बाइक के टायर करें चेक

आप अगर लॉन्ग राइड पर जा रहे हैं, तो अपनी बाइक के टायर्स को जरूर चेक कर लें. ध्यान रखें कि टायर का कर्वी पैटर्न सही हालत में हो, ताकि टायर की ग्रिप बनी रहे. पहाड़ों पर बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन हो जाती है, इसलिए सफर पर निकलने से पहले टायर्स की जांच कर लें.

मिरर का करें इस्तेमाल

बाइक चलाते समय साइड मिरर का ठीक ढंग से इस्तेमाल करें. मिरर को अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट कर लें. दाएं, बाएं या फिर पीछे से आ रही गाड़ी पर नजर बनाए रखें. साइड मिरर से पीछे से आने वाली गाड़ियों पर नजर बनाए रखें.

Latest News

Fatehpur Crime: पति को पत्नी के अवैध संबंधों का था शक, पहले की हत्या और फिर जलाया, पुलिस मुठभेड़ में खुला राज

Fatehpur Crime: यूपी की फतेहपुर पुलिस ने बीते दिनों थाना औंग क्षेत्र के ग्राम रानीपुर स्थित बंद पड़ी चमड़ा...

More Articles Like This