अब तक का सबसे धांसू सावन गीत लेकर आए खेसारी, रिलीज के साथ हुआ वायरल

Must Read

Khesari lal Bol bam song: ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव इस साल सावन में अपने गानों को लेकर छाए हुए हैं. इस साल उनके दर्जन भर से अधिक बोल बम के गाने रिलीज किए गए. इस बीच खेसारी का एक नाया गाना आज रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल, ‘2 नंबर लोटा’ है. इसे आज ही जारी किया गया है. इस वीडियो सांग में खेसारी के साथ एक्ट्रेस रानी नजर आ रही हैं. गाने को खेसारी के साथ शिल्पी राज ने गाया है.

धमाकेदार म्यूजिक की प्रस्तुति
खेसारी के हाल ही में रिलीज हुए ‘2 नंबर लोटा’ गाने के संगीत को धमाकेदार अंदाज में प्रस्तुत किया गया है. इस गाने के म्यूजिक पर किसी का भी पैर थिरकने लग रहा है. इस गाने में खेसारी और रानी को देखा जा सकता है. गाने में एक्टर्स की जुगलबंदी काफी प्यारी लग रही है. ऐसे में खेसारी और रानी की इस जोड़ी को लोग काफी पंसद कर रहे हैं. वहीं, गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. दोनों की आवाज के लाखों लोग दीवाने हैं. अगर इन दोनों की जोड़ी कोई भी गाना गाए तो उसका वायरल होना तय होता है.

बेदर्दी का संगीत
गाना ‘2 नंबर लोटा’ को शुजय म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशयल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. ये गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल होने लगा है. कावड़िया इस गाने पर झूमकर नाच रहे हैं. इसका संगीत कृष्णा बेदर्दी ने दिया है और लिरिक्स भी उन्होंने ही लिखा है. वीडियो निर्देशन पवन पाल ने किया है. डिजिटल हेड विक्की यादव हैं.

यह भी पढ़ें-

Latest News

काशी तमिल संगमम-4 में दक्षिण भारत से आए प्रतिनिधियों ने की उत्तर प्रदेश के गुड गवर्नेंस की प्रशंसा 

वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगमम-4.0 में दक्षिण भारत से आए प्रतिनिधियों के समूह ने उत्तर प्रदेश के विकास...

More Articles Like This