Tech News: ये छोटा सा प्रोजेक्टर आपके घर को बना देगा सिनेमाहॉल, जानें खासियत

Must Read

Portable Projector: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अब सिनेमाहॉल में फिल्में देखने कम ही जाते हैं. समय के साथ साथ लोग इतने व्यस्त होते जा रहे हैं, कि उन्हें थिएटर में जाना अब उबाऊ और समय की बर्बादी लगने लगा है, लेकिन सच तो यही है कि घर की स्क्रिन में और सिनेमाहॉल की स्क्रिन में जमीन आसमान का अंतर होता है. आपको भी ऐसा लगता होगा की जो मजा सिनेमाहॉल में फिल्म देखने में है वो घर पे नहीं है. अगर आप भी घर पे ही सिनेमाहॉल वाला एक्सपीरियंस पाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा प्रोजेक्टर जो किफायती होने के साथ साथ बेहद दमदार भी है.

आसानी से करें कैरी
घर को सिनेमाहॉल बना देने वाले इस प्रोजेक्टर का नाम WANBO T6 Max है. आप इसे अमेजन या किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आसानी से खरीद सकते हैं. WANBO T6 Max इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि काफी छोटा है. आप इसे किसी भी टेबल या शेल्फ पर रख सकते हैं और इसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं. वैसे तो इसकी कीमत 31,990 है लेकिन आप इसे तगड़े डिस्काउंट पर मात्र 28,890 रुपये में खरीद सकते हैं.

1080P रेजोल्यूशन वाला मिनी प्रोजेक्टर
Wanbo T6 Max में आपको 1080P रेजोल्यूशन के साथ ही डुअल बैंड wifi कनेक्शन और वायरलेस और वायर्ड मिरर डिस्प्ले भी मिलेगा. इस मिनी प्रोजेक्टर में आपको quad-core प्रोसेसर, 100%-60% जूम फंक्शन और Dolby साउंड आउटपुट भी मिलेगा. इसे आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट कर घर पे ही सिनेमाहॉल का लुफ्त उठा सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका वायरलेस होना.

यह भी पढ़ें-

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This