अगर रोहित ने लगा दिए 3 छक्के, टूट जाएगा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड!

Must Read

ICC ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप का आगाज हो चुका है. इसमें भारतीय टीम आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में हिट मैन रोहित शर्मा के पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं. दुनिया उनके बल्लेबाजी की कायल है. ऐसे तो रोहित के नाम पहले से कई रिकॉर्ड हैं, लेकिन उनका ध्यान एक रिकॉर्ड तोड़ने पर केंद्रित है. वो खुद भी इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. आइए आपको बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में.

इस रिकॉर्ड को अपने खाते में दर्ज करना चाहते हैं हिट मैन
इस वर्ल्ड कप में भारत के धाकड़ बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा के पास कई रिकॉर्ड बनाने के मौके हैं. लेकिन वो सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं क्रिस गेल के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए. बता दें, क्रिस गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है.

उन्होंने 551 पारी में 553 छक्के जड़े हैं, लेकिन हिट मैन इस रिकॉर्ड को अपने खाते में दर्ज करना चाहते हैं, जिससे वो कुछ ही दूर हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा 3 छक्के मार देते है, तो ये रिकॉर्ड उनकी झोली में आ जाएगा.

इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी भी हैं शामिल
आपको बता दें, अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 551 पारी में 553 छक्के जड़े हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 471 पारी में 551 छक्के जड़े हैं.

वहीं, तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी बने हुए हैं, अफरीदी ने 508 पारी में 476 छक्के मारे हैं. इसके बाद की बात करें तो, चौथे पर ब्रेंडन मक्केल्म और पांचवे स्थान पर मार्टिन गुप्तिल है. वहीं, इस लिस्ट में छठे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल है.

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This