क्रिसमस का लेना है असली मजा! घर बैठे OTT पर देखें ये बॉलीवुड फिल्में

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Christmas 2023: आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्‍योहार मनाया जा रहा है. इस दिन लोग गिरजाघरों में प्रभु यीशु के सामने प्रार्थना करते है. हर जगह इसकी धूम देखने को मिलती है. इस दिन प्‍लम केक, स्‍नैक्‍स, टेस्‍टी खाना और बहुत सारी चीजों का लुत्‍फ उठाया जा सकता है.

लेकिन इस बीच, जब बात बॉलीवुड की आती है, तो हर त्योहार को अक्सर बड़े धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. मूवीज में जिस तरह से त्‍योहर को मनाया जाता है, उससे आप अपने फेस्टिवल में भी आइडिया ले सकते हैं. आज हम ऐसी ही कुछ बॉलीवुड फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनमें क्रिसमस की चकाचौंध को बेहद ही खूबसूरती से दिखाया गया है.

मेरी क्रिसमस

श्रीराम राघवन की डायेक्‍शन में बनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. हालांकि, यह स्‍पष्‍ट था कि यह फिल्‍म क्रिसमस पर नहीं बल्कि क्रिसमस के बाद रिलीज होगी. लेकिन बुधवार को इसका ट्रेलर जारी होने के बाद फैंस को कहानी की एक झलक मिल गई. सीन्स के बैकग्राउंड में क्रिसमस कैरोल बजते हैं, क्रिसमस की शाम कटरीना और विजय मिलते हैं, मस्ती करते हैं और साथ में कुछ समय गुजारते है. इसी बीच कुछ ऐसा होता है जिससे सारा माहौल ही बदल जाता है. यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी. कहां देखें: 12 जनवरी, थिएटर

एक मैं और एक तू

करीना कपूर और इमरान खान की फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ में, लास वेगास में क्रिसमस को बेहद ही आलीशान तरीके से दिखाया गया है. फिल्म की कहानी क्रिसमस से ही रिलेटेड है. रियाना और राहुल दूसरी बार मिलते हैं. क्रिसमस की सौम्‍य सी रोशनी से भरे शहर में उनकी शादी होती है. फिल्म का टाइटल ट्रैक ही क्रिसमस पर आधारित है. कहां देखें: नेटफ्लिक्स

अंजाना अंजानी

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म में प्रियंका जोनस और रणबीर कपूर अहम भूमिका में हैं. इस फिल्‍म की बात करें तो यह रॉम-कॉम ड्रामा सीधे तौर पर क्रिसमस पर आधारित तो नहीं है, लेकिन पूरी फिल्म क्रिसमस सीजन के बैकग्राउंड में ही दिखती है. न्यूयॉर्क और लास वेगास में बना सेट, फिल्म में क्रिसमस की डेकोरेशन, रोशनी और कई इवेंट्स दिखते हैं, जिससे माहौल फेस्टिव नजर आता है. कहां देखें: जी5, प्राइम 

2 स्टेट्स

चेतन भगत के नोवल पर बेस्‍ड, अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की यह रोमांटिक ड्रामा कृष और अनन्या की लव स्टोरी को दिखाती है. हिट साउंडट्रैक ‘ओफ़ो’ को उनके रिलेशनशिप के शुरुआती पल पर बनाया गया है, जिसमें कई फेस्टिवल दिखाए जाते हैं. इनमें क्रिसमस की झलक भी बेहद खास है. कहां देखें: हॉटस्टार

दिलवाले

डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी की यह फिल्म बॉलीवुड के सबसे प्यारे क्रिसमस सीन्स में से एक मानी जाती है. वरुण धवन और कृति सेनन इस फिल्‍म में लीड रोल में हैं. वीर (वरुण धवन) , क्रिसमस के दौरान ही अपनी गर्लफ्रेंड कृति सेनन को प्रपोज करता है. इसमें शाहरुख का रोमांटिक पोज़ दिल को छू लेने वाले पल को और बढ़ा देता है. यहां तक कि फिल्म का रोमांटिक गाना ‘प्रेमिका’ भी क्रिसमस पर ही आधारित है. कहां देखें: नेटफ्लिक्स

ये भी पढ़ें :- Salaar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रही ‘सालार’, डबल सेंचुरी के साथ की इतनी कमाई!

 

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This