Stock Market: मंगलवार को कैसे खुला शेयर बाजार? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है. आज के कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 332.79 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,831.88 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं दूसरी तरफ, एनएसई निफ्टी 61.25 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,393.90 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा.

मंगलवार को शेयर बाजार को बैंकिंग और आईटी सेक्टर में मजबूती से सपोर्ट मिला. वहीं, एफएमसीजी, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 616 अंक फिसलकर 73,502 के लेवल पर क्‍लोज हुआ था.

जानिए आज के बाजार की चाल

आज शेयर बाजार में बिकवाली का दवाब देखने को मिल सकती है. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ खुले हैं. हालांकि शुरुआत में गिफ्ट निफ्टी हल्की मजबूती के साथ 22450 के पार कारोबार करते दिखा.

बात करें ग्‍लोबल मार्केट की तो अमेरिकी वायदा और एशियाई बाजारों में खरीदारी दिखी है. डाओ पर 50 अंकों की हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहा है. आईटी पर दबाव से नैस्डेक में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं 2 महीने के निचले लेवल से डॉलर इंडेक्स में हल्की रिकवरी दिखी. 11वें दिन बढ़त के बीच सोने में दायरे का ट्रेड देखने को मिला.

 ये भी पढ़ें :-  Haryana News: हरियाणा की सियासत में हो सकता है बड़ा उलटफेर, CM मनोहर लाल खट्टर दे सकते हैं इस्तीफा

Latest News

Kinnaur cloudburst: हिमाचल के किन्नौर में कुदरत ने बरपाया कहर, बादल फटने से मची तबाही

Kinnaur cloudburst: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बादल फटने से भीषण तबाही मची है. बताया जा रहा है...

More Articles Like This