BJP विधायक डॉ. राजेश्‍वर सिंह ने कही प्रचंड बहुमत से तीसरी बार Modi सरकार बनाने में ‘सरोजनीनगर परिवार’ की गारंटी की बात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी में लखनऊ के सरोजनीनगर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक और समाजसेवी डॉ. राजेश्‍वर सिंह ने क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में बीते करीब डेढ़ साल में मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन की बात कही है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “अब तक सरोजनी नगर के 700 से ज्यादा बच्चे हमारे पास आए. हमारा कार्यक्रम ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जो चलता है उसके तहत हमारी टीम हर हफ्ते गांव जाती है वहां बच्चों का मार्कशीट देखती है, जो मेधावी बेटे-बेटियां हैं या बच्चे हैं उनको साइकिल देती है यदि टेबलेट कि जरूरत है तो वो भी देती है.”

1.5 साल में 700 से ज्यादा बच्चों को दी साइकिल और टेबलेट

डॉ. राजेश्‍वर सिंह ने कहा कि “अबतक 1.5 साल में हमने 700 से ज्यादा बच्चों को साइकिल और टेबलेट दी है. हर गांव में हमने यूथ क्लब बनवाए हैं. अबकी बार हमको संकल्प लेना है सरोजनी नगर से सबसे ज्यादा मतों से जीता कर हिंदुस्तान में रिकॉर्ड बनाना है.” वहीं आयोजित कार्यक्रम में लोगो की भीड़ अपने विधायक को सुनने के लिए जमी रही. इस दौरान वहां आए लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. डॉ. राजेश्‍वर सिंह के संबोधन के दौरान ही ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘जय श्रीराम’ के अलावा राजेश्वर सिंह और पार्टी से जुड़े नारे पूरे जोश के साथ लगे.

‘सरोजनीनगर परिवार’ की गारंटी

डॉ. राजेश्‍वर सिंह ने कार्यक्रम को लेकर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि “ये जोश, युवा सशक्तिकरण का है! युवाओं की आकांक्षाओं का है! युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है!! ये जोश, प्रचंड बहुमत से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की ‘सरोजनीनगर परिवार’ की गारंटी है!!” पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.

Latest News

आम आदमी ही नहीं, Kartik Aaryan ने भी खास अंदाज में मनाया GST 2.0 का जश्न

Kartik Aaryan: आज नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही नई GST दरें भी प्रभावी हो गई हैं. दूध और...

More Articles Like This