Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में कितना आया उछाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई पर खुला. बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्‍स ने शुरुआत सकारात्मक दायरे में की. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 214.40 अंक चढ़कर 79,457.58 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में 41.40 अंक की उछाल के साथ 24,085.90 पर खुला, व्यापक सूचकांक मिश्रित दायरे में ओपेन हुए. बैंक निफ्टी इंडेक्स केवल 63.65 अंक की बढ़त लेकर 52,874.95 के स्‍तर पर खुला.

इन स्‍टॉक में तेजी

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैब्स, भारती एयरटेल, डिविस लैब्स और ओएनजीसी प्रमुख लाभ वाले शेयर के तौर पर उभरे, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, अडानी पोर्ट्स और एमएंडएम के शेयर घाटे में दिखे. डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें आज सुबह, 0.23 प्रतिशत की बढ़त के लेकर 82.00 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 1.03 प्रतिशत फिसलकर 85.45 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं.

विदेशी निवेशकों का रुझान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 27 जून 2024 को 7,658.77 करोड़ रुपये के स्‍टॉक खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,605.93 करोड़ के शेयरों की बिक्री की.

रिलायंस जियो के शेयर में उछाल

टेलीकॉम कंपनियों में रिलायंस जियो के शेयर में बढ़त दर्ज की गई है. कंपनी ने गुरुवार को ही टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की है. आज भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपनी दरों में वृद्धि का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें :- Russia-Ukraine War: नैचुरलाइज्ड सिटिजन को जंग में उतार रहा रूस, 10 हजार प्रवासी नागरिक सेना में भर्ती

Latest News

Greater Noida का Deepak रातों रात बना 1,13,55,00,00,000 का मालिक, जानिए कैसे बदल गई किस्मत!

कल्पना कीजिए आप रोज की तरह सुबह नींद से उठते हैं, आंखें अब भी अधखुली हैं और हाथ में...

More Articles Like This