Sitaram Yechury Death: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने 72 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Must Read
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में CPM नेता ने अंतिम सांस ली। कुछ दिनों से वो एम्स में भर्ती थे। जानकारी के अनुसार येचुरी को फेफेड़े में संक्रमण था। उनका कई दिनों से डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही थी, लेकिन वो डॉक्टरों द्वारा बचाए नहीं जा सके।
काफी दिनों से चल रहा था येचुरी का इलाज
खबरों की माने तो येचुरी का काफी दिनों से इलाज किया जा रहा था और उनके फेफड़े में संक्रमण था। बता दें कि उन्हें न्यूमोनिया और सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। 19 अगस्त को येचुरी को दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था। 72 साल के नेता को बाद में स्थिति बिगड़ने पर ICU में भर्ती किया गया था।
AIIMS को दान किया गया येचुरी का शव
एम्स की तरफ से जारी बयान के अनुसार येचुरी का गुरुवार दोपहर 3:05 बजे 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को परिवार द्वारा शिक्षण और शोध उद्देश्यों के लिए एम्स, नई दिल्ली को दान कर दिया है।
Latest News

जयपुर: एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से उठने लगा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

जयपुर: जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन  में सवार यात्रियों में शोर-शराबा के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राजस्थान...

More Articles Like This