“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु जी महाराज, मोरारी बापू, बागेश्वर धाम के गुरुजी और डॉ. अर्चिका दीदी जैसी शख्सियतों से मिले. उनसे मुलाकात की तस्‍वीर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तस्‍वीर के कैप्‍शन में लिखा- “अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”. यानी एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक संगम के मौके पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का देश के प्रख्यात संतों और आध्यात्मिक गुरुओं के साथ एक मंच पर होना अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण ही कहा जा सकता है.
संतों ने इस मुलाकात में एक-दूसरे को सम्मान देते हुए आध्यात्मिक विचारों का आदान-प्रदान किया. मंच पर संतों को पारंपरिक वस्त्रों में देखा गया, जहां वे एक-दूसरे को शॉल और प्रतीक चिह्न भेंट कर रहे थे. पृष्ठभूमि में संतों के चित्रों और भक्ति भरे संदेशों से सजा मंच इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ा रहा था.
इस आयोजन में उपस्थित भक्तों ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया. मंच के सामने फूलों की सजावट और भक्तों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने समारोह को और भी जीवंत बना दिया. इस अवसर पर भक्ति भजनों और प्रवचनों ने सभी के मन को आल्हादित कर दिया. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह संगम न केवल आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता और प्रेम का संदेश भी देता है. यह आयोजन भविष्य में भी लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ने वाला साबित होगा.
Latest News

भागलपुर: हादसे का शिकार हुई कांवड़ियों की DJ वैन, पांच की मौत, कई घायल

Accident in Bhagalpur: बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां भागलपुर एक डीजे वाहन गड्ढे में पलट गया....

More Articles Like This