सरकारी खनन कंपनी NMDC का रिकॉर्ड प्रदर्शन, अप्रैल में 15% बढ़ा लौह अयस्क उत्पादन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अप्रैल में सरकारी खनन कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने रिकॉर्ड उत्पादन किया है और उसके लौह अयस्क उत्पादन में 15% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, बिक्री में 3% का इजाफा दर्ज किया गया है. एनएमडीसी ने बयान में कहा, कंपनी ने अप्रैल में 4 मिलियन टन (MNT) लौह अयस्क का उत्पादन किया है, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि के आंकड़े 3.48 एमएनटी से 15% ज्‍यादा अधिक है. इसके साथ ही बीते महीने NMDC की लौह अयस्क की बिक्री 3.63 MNT रही है, जो कि अप्रैल 2024 की 3.53 एमएनटी की बिक्री से 3% ज्‍यादा है.
कंपनी का पेलेट उत्पादन 0.23 लाख टन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो 2018 में अप्रैल के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया. कंपनी के शानदार प्रदर्शन पर NMDC के CMD अमिताभ मुखर्जी ने कहा, अप्रैल में हमारा रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, साथ ही हमारी प्रमुख लौह अयस्क खदानों किरंदुल, बचेली और दोणिमलाई से पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमशः 12%, 4% और 88% की वृद्धि ने हमारी अग्रणी स्थिति को मजबूत किया है और 2030 तक 100 मीट्रिक टन खनन कंपनी बनने के हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है.
स्टील मंत्रालय के तहत आने वाली NMDC भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी है. लौह अयस्क एक महत्वपूर्ण खनिज होता है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से स्टील बनाने में किया जाता है और इसे दुनियाभर में स्टील के उत्पादन का आधार माना जाता है. इसके अलावा, NMDC से अलग हुई कंपनी एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) ने कहा कि अप्रैल में कंपनी के हॉट मेटल उत्पादन में 8.5% की मासिक वृद्धि दर्ज की है और उत्पादन बढ़कर 2,30,111 टन हो गया है जो मार्च में 2,11,978 टन था.
Latest News

Sensex Opening Bell: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, इन स्टॉंक में दिखा बड़ा उतार-चढ़ाव

Sensex Opening Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ लाल...

More Articles Like This