रांची: झारखंड से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां रांची में सोमवार सुबह दो लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों की गला रेतकर हत्या की गई है. एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों शव धुर्वा पुलिस स्टेशन की सीमा में एक सुनसान जगह से बरामद किए गए हैं. घटना की जांच की जा रही है.
घटना के संबंध में अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि हत्यारों ने रविवार की रात दोनों की हत्या की. इसके बाद शवों को सुनसान जगह पर फेंक दिया. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया
हटिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच लग रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के गले को किसी नुकीली चीज से काटा गया है. फिलहाल, पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास करते हुए मामले की जांच में जुटी हैं.