China-Pakistan: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार आगामी सोमवार को चीन की यात्रा पर जाएंगे. यहां वे चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके साथ ही, अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भी इस त्रिपक्षीय बैठक में शामिल होने के लिए 20 मई को चीन पहुंचेंगे.
पाकिस्तानी प्रसारणकर्ता जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह त्रिपक्षीय बैठक क्षेत्रीय व्यापार, सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और हालिया घटनाक्रमों खासकर भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव के आलोक में क्षेत्रीय स्थिरता की रणनीति पर केंद्रित होगी.
बैठक के मुख्य मुद्दे
चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ट्रांस-एशियन कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में नई पहलों पर चर्चा किया जाएगा. मुख्य रूप से सीमा-पार और अफगानिस्तान की अस्थिरता से उत्पन्न खतरों पर त्रिपक्षीय चर्चा होने की संभावना है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्षेत्रीय शांति बनाए रखने के लिए साझा रणनीतियों पर भी वार्ता हो सकती है.
भारत-पाक संघर्ष की पृष्ठभूमि
इस उच्चस्तरीय राजनयिक मुलाकात की पृष्ठभूमि भारत और पाक के बीच 10 मई को हुए संघर्ष विराम समझौते की है. इससे पहले, दोनों देशों के बीच 4 दिनों तक परस्पर ड्रोन और मिसाइल अटैक हुए थे. गौरतलब हो कि भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
इसके बाद पाकिस्तान ने 8 से 10 मई के बीच भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में तनाव चरम पर जा पहुंचा. हालांकि भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान घुटने के बल आया गया और आखिरकार भारत के सामने शांति की बात करने लगा. इसके बाद संघर्ष को रोकने पर सहमति बनी, जिसका चीन ने भी स्वागत किया.
ये भी पढ़ें :- वीजा अवधि से अधिक रुकना गंभीर कानूनी अपराध… US में भारतीय दूतावास का संदेश