78th World Health Assembly: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जेनेवा में चल रहे विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र को संबोधित किया. इसकी थीम ‘वन वर्ल्ड फॉर हेल्थ’ है. यह वैश्विक स्वास्थ्य के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरुप है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि स्वस्थ विश्व का भविष्य समावेशिता, एकीकृत दृष्टिकोण और सहयोग पर निर्भर करता है.
वन वर्ल्ड फॉर हेल्थ असेंबली का थीम
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल विश्व स्वास्थ्य सभा का विषय ‘वन वर्ल्ड फॉर हेल्थ’ है. यह वैश्विक स्वास्थ्य के लिए भारत के दृष्टिकोण से मिलता-जुलता है. उन्होंने बताया कि जब वे 2023 में इस सभा को संबोधित किए तो, उन्होंने वन अर्थ, वन हेल्थ के बारे में बात की थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ विश्व का भविष्य समावेशिता, एकीकृत दृष्टिकोण और सहयोग पर निर्भर करता है. समावेशिता भारत के स्वास्थ्य सुधारों के मूल में है.
आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि हमारी आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसमें 580 मिलियन लोग शामिल हैं और इनको मुफ्त इलाज दिया जाता है. इस कार्यक्रम को हाल ही में 70 साल से अधिक आयु के सभी भारतीयों को शामिल करने के लिए बनाया गया है. भारत के पास हजारों स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का नेटवर्क है। वे कैंसर, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच और पता लगाते हैं. हजारों सार्वजनिक फार्मासिस्ट बाजार मूल्य से बहुत कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां मुहैया कराते हैं.
लोगों के पास अनूठी डिजिटल स्वास्थ्य पहचान
PM मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने के लिए तकनीक एक महत्वपूर्ण उत्प्रेरक साबित हो सकता है. भारत के पास गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण को ट्रैक करने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है. लाखों लोगों के पास एक अनूठी डिजिटल स्वास्थ्य पहचान है. यह हमें लाभ, बीमा, रिकॉर्ड और सूचना को एकीकृत करने में मदद कर रहा है. टेलीमेडिसिन के साथ कोई भी डॉक्टर से बहुत दूर नहीं है.
#WATCH | At the 78th Session of the World Health Assembly in Geneva, PM Narendra Modi says, "The future of a healthy world depends on inclusion, integrated vision and collaboration. Inclusion is at the core of India's health reforms. We run Ayushman Bharat – the world's largest… pic.twitter.com/bYFZG8TLf8
— ANI (@ANI) May 20, 2025
भारत का दृष्टिकोण अनुकरणीय, मापनीय और टिकाऊ
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया का स्वास्थ्य इस बात पर निर्भर करता है कि हम सबसे कमजोर लोगों की कितनी अच्छी तरह देखभाल करते हैं. खास तौर से ग्लोबल साउथ स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावित है. भारत का दृष्टिकोण अनुकरणीय, मापनीय और टिकाऊ मॉडल देता है. हमें अपनी सीख और सर्वोत्तम प्रथाओं को दुनिया, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ के साथ शेयर करने में खुशी होगी.
योग दिवस के लिए किया आमंत्रित
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सभी देशों को आगामी योग दिवस में शामिल होने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया को योग देने वाले देश से होने के नाते मैं सभी देशों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं. मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन और सभी सदस्य देशों को आईएनबी संधि की सफल वार्ता के लिए बधाई देता हूं. यह एक स्वस्थ ग्रह का निर्माण करते हुए भविष्य की महामारियों से अधिक सहयोग के साथ लड़ने की साझा प्रतिबद्धता है। आइए हम सुनिश्चित करें कि कोई भी पीछे न छूटे. बता दें कि जून में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष इसकी थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है.
ये भी पढ़ें :- Pakistan: पाकिस्तानी सेना पर आरोप, अपने ही लोगों पर किया ड्रोन हमला, चार बच्चों की मौत