ईरान को पाकिस्तान ने दिया धोखा, विदेश मंत्री इशाक डार बोले- परमाणु नीति…

Must Read

Pakistan Denies Nuclear Strike Claim :  इजरायल-ईरान के बीच युद्ध को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि यह वीडियो बिल्‍कुल झूठ है जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने ईरान को भरोसा दिया है कि अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया तो पाकिस्तान भी इजरायल पर परमाणु हमला करेगा.

जानकारी के मुताबिक, इशाक डार ने संसद में कहा कि उन्‍होंने ऐसा कोई दावा नहीं किया कि उन्होंने स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है और यह गैर-जिम्मेदाराना और झूठी खबर है. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि यह झूठा दावा इंटरनेट के साथ यूके के एक मीडिया चैनल ने भी इस पर रिपोर्ट की थी जो सिर्फ अफवाह है.

इशाक डार ने वायरल वीडियो पर दिया बयान

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना है कि पाकिस्तान की परमाणु नीति 1998 से अब तक वैसी ही बनी हुई है, उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है “हमारी परमाणु नीति आत्मरक्षा के लिए है. ऐसे में उस समय भी हमने यह बात साफ की थी और अब भी यही नीति है.

इशाक डार ने इजरायल को दी थी चेतावनी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा, “इजरायल, पाकिस्तान की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता. हमारे पास किसी भी बुरी मंशा वाली कार्रवाई का जवाब देने की पूरी ताकत है. इस हमले को लेकर हमारी सेना पूरी तरह से सतर्क है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के वीडियो का किया जिक्र

ऐसे मे उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि  जिसमें ट्रंप ने पाकिस्तान से कहा है कि वह इजरायल-ईरान तनाव से दूर रहे. इस वीडियो को लेकर डार ने कहा कि बताया कि यह वीडियो एआई के माध्‍यम से बनाया गया था और असली नहीं है.

इस दौरान पाकिस्‍तानी विदेशी मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे झूठी और बिना जांची हुई खबरों पर भरोसा न करें और केवल सरकारी स्रोतों से मिली जानकारी को ही सच मानें.

 इसे भी पढ़ें :- कनाडा के G7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी, इन अहम वैश्विक मुद्दों पर करेंगे विचार-विमर्श

Latest News

सूडान में लगातार बढ़ रही हिंसा, संयुक्‍त राष्‍ट्र ने जताई चिंता, जानिए क्‍या है पूरा मामला  

Sudan violence: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने सूडान में लगातार बढ़ रही हिंसा, आम नागरिकों की बढ़ती मौतों और बिगड़ते...

More Articles Like This