आज भारत का बेटा रचेगा इतिहास, शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान, स्पेसएक्स ने दी मौसम की जानकारी

Must Read

Shubhanshu Shukla : आज Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग से पहले पहली दो लीक जांचें सफलतापूर्वक पूरी हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, इस मिशन को लेकर कड़ी व्‍यवस्‍था की गई है और लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है. इस दौरान निरीक्षण के बाद अंतरिक्ष यान का साइड हैच सुरक्षित रूप से बंद कर दिया गया है. बता दें कि यह लॉन्च की तैयारियों का एक अहम संकेत है. अब अगला कदम फाइनल चेक और फिर लॉन्च होगा.

शुभांशु के परिवार ने कहा- ‘हम सब भावुक हैं लेकिन डरे नहीं हैं’

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार ने अंतरिक्ष की ऐतिहासिक उड़ान से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सुबह शुभांशु से व्हॉट्सएप कॉल पर बात हुई और दही चीनी खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं. इस दौरान शुभांशु के परिवार के एक सदस्‍य ने भावुक होकर कहा कि “हम सब भावुक हैं लेकिन डरे नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि हम दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज का दिन हमारे लिए बहुज गर्व का दिन है. बता दें कि शुभांशु इस मिशन को लेकर पूरी तरह तैयार और आत्मविश्वास से भरे हैं.”

मिशन के लिए क्रू में है शामिल

जानकारी के मुताबिक, Axiom-4 मिशन के दौरान चार अंतरिक्ष यात्री ISS की ओर रवाना होंगे. इस मिशन में भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पायलट होंगे और नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन कमांडर की भूमिका निभाएंगी. इस मिशन में शुभांशु के साथ पोलैंड के स्लावोस्ज उज़्नान्स्की-विस्नेवस्की और हंगरी के टिबोर कापू स्पेशलिस्ट के रूप में शामिल हैं.

लॉन्चिंग से पहले बोले शुभांशु शुक्ला

Axiom-4 मिशन लॉन्च से पहले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने उत्‍साहित होते हुए कहा कि यह मिशन देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है और इस मिशन के सफल होनें के लिए उन्होंने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की. देश में एक और सफलता हासिल करने के लिए उन्‍होंने कहा, “तारे भी हासिल किए जा सकते हैं.”

मिशन की लॉन्चिंग के लिए दी मौसम की जानकारी

Axiom Space के Ax-4  मिशन की लॉन्चिंग के लिए स्पेसएक्स ने मौसम की जानकारी दी है कि 90 फीसदी तक अनुकूल है. सोशल मीडिया के दौरान उन्‍‍होंने एक्स पर लिखा कि  “Axiom Space के Ax-4 मिशन को स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च करने के लिए सब कुछ ठीक नजर आ रहा है और मौसम 90 फीसदी अनुकूल है.”

शुभांशु शुक्ला बन जाएंगे  ISS जाने वाले पहले भारतीय

जानकारी के मुताबिक, Axiom-4 Space Mission के लिए लगभग 28 घंटे की यात्रा के बाद यह यान गुरुवार को शाम करीब 4:30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से डॉक करेगा. बता दें कि इस ऐतिहासिक मिशन के साथ शुभांशु शुक्ला ISS जाने वाले पहले भारतीय और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे.

स्पेस स्टेशन के लिए होंगे रवाना

बता दें ‍कि इस मिशन के भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर Axiom-4 मिशन आज दोपहर लगभग 12 बजे अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से उड़ान भरने वाला है. वर्तमान समय में पूरे देश की उम्मीदों उनसे जुड़ी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें :- ईरान-इजरायल सीजफायर पर चीन का बड़ा रिएक्शन, कहा- ‘अब धोखा नहीं…’

Latest News

12 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This