अबोहर में सनसनीखेज वारदातः गोलियों की बौछार कर प्रसिद्ध शोरूम संचालक की हत्या, फरार हुए बदमाश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अबोहर: पंजाब से संगीन वारदात की खबर सामने आई है. सोमवार को दिनदहाड़े अबोहर के भगत सिंह चौक इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां पर स्थित न्यू वियर वैल शोरूम के संचालक की बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.

कार से उतरते समय बदमाशों ने बरसाई गोलियां

जानकारी के अनुसार, अबोहर के भगत सिंह चौक पर स्थित न्यू वियर वैल शोरूम के संचालक संजय वर्मा अपनी कार से उतर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. वारदात के बाद हत्यारे मोटरसाइकिल से भागे, लेकिन बाद में मोटरसाइकिल छोड़कर एक कार से फरार हो गए.

इस वारदात के इलाक में दहशत फैल गई. संजय वर्मा को तत्काल सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सूचना के बाद एसएसपी गुरमीत सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे बड़ी संख्या में व्यापारी

संजय वर्मा प्रसिद्ध व्यापारी जगत वर्मा के छोटे भाई थे. संजय वर्मा की हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी अस्पताल पहुंच गए और शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. हत्यारे कौन थे और हत्या का मकसद क्या था, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें न्यू वियरवेल कपड़ों व फैशन डिजाइन की दुनिया में एक बड़ा नाम है.

मौके पर पहुंचे डीआईजी, की जांच

वारदात के बाद डीआईजी हरवीर सिंह जांच करने पहुंचे. अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि हत्यारों ने वर्मा को करीब 12 गोलियां मारी. आरोपियों की संख्या तीन बताई जा रहा है और उनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है. वहीं वारदात के बाद व्यापार मंडल की अपील पर रोष स्वरूप शहर के बाजार बंद हो गए हैं.

सुखबीर बादल ने घटना की निंदा की

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने व्यापारी की हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, पंजाब में कानून व्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. अबोहर में द न्यू वेयर वेल टेलर्स के मालिक संजय वर्मा की दिनदहाड़े हुई हत्या मौजूदा जंगल राज को दर्शाती है. डॉक्टर, कलाकार और एथलीट सहित व्यवसायी और पेशेवर लोग जबरन वसूली करने वालों से गंभीर खतरों का सामना कर रहे हैं. मैं इस क्रूर हत्या की कड़ी निंदा करता हूं और वर्मा परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.

Latest News

Census 2026: नागरिक खुद भर सकेंगे जनगणना का फॉर्म, लॉन्च होगा वेब पोर्टल

Census 2026: भारत सरकार ने जनगणना का ऐलान किया है. यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी, जिसमें जातिगत जनगणना...

More Articles Like This