दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर बोले योगराज सिंह, शुभमन गिल को लेकर कही बड़ी बात

Must Read

Yograj Singh Reaction : भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने इंग्लैंड के बर्मिंघम के एजबेस्टन में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत की रिकॉर्ड 336 रनों की जीत के बाद शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी की प्रशंसा की है.

कप्‍तान गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाया. इसके साथ साथ ही उनके मजबूत नेतृत्व के दम पर उन्‍होंने इंग्लैंड की जमीन पर ऐतिहासिक जीत हासिल की. उन्होंने न केवल अपनी बल्लेबाजी के लिए बल्कि अपनी कप्तानी के लिए भी प्रशंसा अर्जित की.

दूसरे टेस्ट मैच की जीत के लिए टीम के हर विभाग को श्रेय

ऐसे में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के नेतृत्व की पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने सराहना की. जानकारी के मुताबिक, भारत के हरफनमौला प्रदर्शन पर योगराज ने कहा कि पहले टेस्ट में हार के दौरान भारतीय टीम की यह शानदार वापसी है.

ऐसे में उनका कहना है कि “टीम ने जिस तरह से वापसी की, इससे वह भारत की यंग खिलाड़ियों के चरित्र को दर्शाता है. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में जीत हासिल की और इसके साथ ही गेंदबाजी में भी जीत हासिल की,  ऐसे में पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए टीम के हर विभाग को श्रेय दिया.

मैं वाकई प्रभावित हुआ- योगराज

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, योगराज का कहना है कि जिस तरह से टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में आक्रमता दिखाई है, उसने सभी को प्रभावित किया. उन्‍होंने कहा कि टीम को देखकर ऐसा लगता है कि उन्‍हें कोई हरा नहीं सकता है. उनहोंने खेल के दौरान गेंदबाजों और फील्डरों का जो जुनून देखा वह तारीफ के योग्य है. मैं वाकई प्रभावित हुआ.

टेस्‍ट मैच हारने की वजह सिर्फ फील्डिंग होती है

उनका कहना है कि पहले टेस्‍ट मैच में भारत की फील्डिंग ने उन्हें निराश किया था और ये भी कहा कि पहला टेस्ट मैच सिर्फ फील्डिंग की वजह से हारे थे. जब भी हम टेस्ट मैच हारते हैं, तो वह फील्डिंग की वजह से होता है.

योगराज ने गिल के शानदार फॉर्म और भारत की बल्लेबाजी की मजबूती के बारे में कहा कि  इस भारतीय टीम की बल्लेबाजी बहुत अच्छी चल रही है. शुभमन गिल के साथ सभी बहुत अच्‍छा खेल रहे हैं. 600 रन बनाना कोई छोटी बात नहीं है.

भारत की संभावनाओं पर भी जताया भरोसा

ऐसे उन्होंने सीरीज के बाकी मैचों में उन्होंने भारत की संभावनाओं पर भी भरोसा जताया. उनका कहना है कि इंग्लैंड अब मुश्किल में है. हम यह सीरीज जीतने की कगार पर हैं. इस दौरान  भारत की सफलता के लिए उनके विचार बहुत ही महत्‍वपूर्ण है. इसके साथ ही टीम की सराहना की.

धोनी का क्रिकेट में महत्‍वपूर्ण योगदान  

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने उन्हें बधाई दी और कहा कि आज उनका जन्मदिन है और मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं. वह अपने सफल जीवन में आगे भी तरक्की करते रहें. धोनी ने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है.

 इसे भी पढ़ें :- ब्रासीलिया पहुंचे PM Modi, सांबा रेगे, शिव तांडव स्तोत्र और शास्त्रीय नृत्य के साथ हुआ स्वागत

Latest News

PM मोदी की ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लूला सिल्वा ने ऐसे की आगवानी, ट्रेड-डिफेंस पर होगी बातचीत

PM Narendra Modi Brazil Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राजकीय...

More Articles Like This