बांग्लादेश एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज पर गिरा विमान, कई छात्रों के मारे जाने की आशंका

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: भारत के पड़ोसी देश बांग्‍लादेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बांग्‍लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट क्रैश हो गया. फाइटर जेट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ढाका में एक कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. हादसे में पायलट की जान चली गई है, वहीं इसके अलावा कई छात्रों के मरने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार जो फाइटर जेट क्रैश हुआ है उसे चीन ने बनाया था. मौके पर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है.

राहत और बचाव का कार्य जारी

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, फाइटर जेट ने दोपहर 1 बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी थी और 1 बजकर 30 मिनट तक यह हादसे का शिकार हो गया. उत्तरा 17 स्थित माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान स्कूल की इमारत से टकराया, जिसके बाद इसमें आग लग गई. हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. हालांकि अभी हताहतों के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लड़ाकू विमान के क्रैश होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को भेजा गया है.

वायु सेना का F-7 विमान हुआ क्रैश 

सेना और एक अग्निशमन अधिकारी ने हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी. हादसे के समय कॉलेज परिसर में बच्चे मौजूद थे. क्लास चलने के दौरान यह हादसा हुआ. बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एफ-7 वायु सेना का था. अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने फोन पर बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. हालांकि यह संख्या और अधिक बढ़ भी सकती है.

ये भी पढ़ें :- चालू वित्त वर्ष में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारत की GDP, औसत महंगाई दर में भी आएगी कमी: Crisil

 

Latest News

09 September 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This