NASA की चौंकाने वाली खोज! अंतरिक्ष से आने वाली X-Rays किरणों का रहस्य किया उजागर

Must Read

X-Rays : काफी लंबे समय से खगोलविदों को हैरान कर रहे एक रहस्‍य से NASA ने पर्दा उठाया है. बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष में मिलने वाली रहस्यमयी X-Ray किरणें वहां से नहीं आतीं जहां पहले सोचा गया था. इस दौरान वैज्ञानिकों ने NASA के IXPE (Imaging X-ray Polarimetry Explorer) टेलीस्कोप की मदद से पता लगाया है कि X-Ray किरणें एक तेजी से घूमते हुए pulsar द्वारा छोड़े गए उग्र कणों की हवा से उत्पन्न होती हैं. इस खोज से यह स्‍पष्‍ट किया गया कि एक ही शक्तिशाली प्रक्रिया इस रेडिएशन का कारण है.

इस प्रकार से बनी यह खोज

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खोज एक खास प्रणाली (J1023) पर आधारित है जो कि एक तेजी से घूमता हुआ न्यूट्रॉन स्टार और उसके पास मौजूद एक छोटे तारे से बनी है. बता दें कि यह न्यूट्रॉन अपने पास में स्थित तारे से पदार्थ खींचता है जिससे उसके चारों ओर एक घूर्णनशील accretion disk बनती है. इसके साथ ही यह एक चुम्बकीय ध्रुवों से तीव्र रेडिएशन की किरणें छोड़ता है जैसे एक प्रकाश स्तंभ.

इसकी खासियत है कि यह समय-समय पर दो अवस्थाओं में बदलता है एक सक्रिय अवस्था जब यह पदार्थ को खींचता है, तो दूसरी शांत अवस्था रेडियो तरंगों के रूप में पल्स भेजता है. ऐसे में पल्सर को “ट्रांज़िशनल मिलीसैकंड पल्सर” कहा जाता है.

Polarization से रहस्य हुआ उजागर

इसका पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने X-Ray और ऑप्टिकल लाइट दोनों का विश्लेषण किया. इस दौरान polarization यह दर्शाता है कि प्रकाश की तरंगें कितनी संगठित हैं. इसके साथ ही यूरोप के VLT (Very Large Telescope) ने ऑप्टिकल polarization की जानकारी दी और कहा जब दोनों से मिले polarization एंगल एक ही प्रकार के पाए गए तो वैज्ञानिकों को यह स्पष्ट संकेत मिला कि सभी तरंगें एक ही मूल स्रोत से उत्पन्न हो रही हैं, जो कि pulsar wind है.

पुरानी मान्यताओं को चुनौती

ऐसे में इस खोज से पहले वैज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले माना जाता था कि X-Rays accretion disk से निकलती हैं. लेकिन इस खोज के सफल हो जाने से स्पष्ट हो गया है कि इसकी असली जड़ pulsar wind है. उन्‍होंने ये भी बताया कि यह चलने वाले हवा गैसों, झटकों, चुम्बकीय क्षेत्रों और लगभग प्रकाश की कणों का एक तूफानी मिश्रण होती है जो कि accretion disk से टकराकर X-Ray उत्पन्न करती है.

तारों के विकास की समझ में नया मोड़

इसको लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अध्ययन तारों के विकास की समझ को नया मोड़ देने के साथ भविष्य में ब्रह्मांड के और रहस्यों को उजागर करने में भी सहायक हो सकता है. बता दें कि IXPE जैसे मिशन अब विज्ञान को उस स्तर पर ले जा रहे हैं जहां हम ऊर्जा, चुंबकीय क्षेत्रों और कणों की गहराई को पहले से कहीं ज्यादा स्पष्टता से देख पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :- मोहम्मद यूनुस ने भारत के खिलाफ रची साजिश, तुर्किए से खरीदेगा ये हथियार

Latest News

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ का करेंगे अनावरण

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को नई दिल्ली (New Delhi) में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति...

More Articles Like This