अप्रैल-जून 2025: भारत में ग्रामीण मांग मजबूत, आगे के लिए संभावनाएं आशावादी: Report

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
मुद्रास्फीति में कमी और अनुकूल मानसून के कारण इस वर्ष अप्रैल-जून में भारत में ग्रामीण मांग मजबूत रही, जो शहरी खपत से भी आगे निकल गई. लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. ग्लोबल रिसर्च फर्म नीलसनआईक्यू के अनुसार, ग्रामीण बाजारों और छोटे निर्माताओं ने 2025 की दूसरी तिमाही में उपभोक्ता पैकेज्ड सामान (CPG) क्षेत्र को मजबूती दी। ग्रामीण बाजार शहरों की तुलना में लगभग दोगुनी गति से बढ़े. शहरी क्षेत्रों, विशेषकर छोटे शहरों में भी सुधार के संकेत देखे गए. इसके अलावा, खरीदारों की पहुंच और खर्च में वृद्धि से ई-कॉमर्स सेक्टर में भी शानदार उछाल आया.

ग्रामीण मांग के बल पर HPC और FMCG बिक्री में तेजी

होम एंड पर्सनल केयर (एचपीसी) की मात्रा में वृद्धि खाद्य श्रेणियों की तुलना में तेजी से बढ़ रही है और छोटे प्लेयर्स एफएमसीजी खपत की तुलना में तेजी से विस्तार कर रहे हैं. नीलसनआईक्यू में एफएमसीजी कस्टमर सक्सेस के प्रमुख शारंग पंत (Sharang Pant) ने कहा कि मुद्रास्फीति में कमी और अनुकूल मानसून पूर्वानुमान के साथ, उपभोग का दृष्टिकोण आशावादी बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि शहरी क्षेत्रों में, खासकर छोटे शहरों में, सुधार की गति बढ़ रही है, लेकिन ग्रामीण मांग मात्रा विस्तार की आधारशिला बनी हुई है. 2025 की दूसरी तिमाही में बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में मूल्य के हिसाब से 13.9% की वृद्धि हुई, जो पिछली तिमाही में 11% थी.

भारतीय एफएमसीजी उद्योग ने सालाना आधार पर हासिल की 11% की वृद्धि

2025 की पहली तिमाही में, भारतीय एफएमसीजी उद्योग (Indian FMCG Industry) ने सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की. खपत-आधारित मांग के कारण मात्रा में 5.1% और कीमतों में 5.6% की वृद्धि हुई. नील्सनआईक्यू इंडिया के एफएमसीजी कस्टमर सक्सेस के एशिया-प्रशांत प्रमुख, रूजवेल्ट डिसूजा ने कहा, दिलचस्प बात यह है कि कम आधार और बदलती बाजार गतिशीलता के कारण छोटे प्लेयर्स अधिक बढ़त हासिल कर रहे हैं, हालांकि उनकी दीर्घकालिक गति अभी देखी जानी बाकी है. आरबीआई के मुताबिक, ग्रामीण मांग से समर्थित निजी खपत और सरकारी पूंजीगत व्यय में तेजी से समर्थित स्थिर निवेश, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. पिछले सप्ताह एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने कहा, सामान्य से बेहतर दक्षिण-पश्चिम मानसून, कम मुद्रास्फीति, बढ़ता क्षमता उपयोग और अनुकूल वित्तीय परिस्थितियां घरेलू आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही हैं.
Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This