Russia US relations: अलास्का में पुतिन से मिलने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. साथ ही इस मुलाकात 25 फीसदी ही सफल होने की उम्मीद जताई है. दरअसल, हाल ही में अपने दिए गए एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी मुलाकात “शतरंज के खेल” जैसा है. उनका मानना है कि पुतिन रूस-यूक्रेन संघर्ष पर एक समझौते पर पहुंचने की दिशा में प्रगति करने के इरादे से आ रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीन के दौरान उन्होंने आगे कहा कि यदि इस मुलाकात के दौरान सकारात्मक प्रगति होती है, तो यह दूसरी मुलाकात की नींव रखेगी, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी शामिल होंगे. हालांकि इससे पहले उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि पुतिन यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष में युद्धविराम पर सहमत होने से इनकार करते हैं, तो रूस को “बहुत गंभीर परिणाम” भुगतने होंगे.
मुझे बहुत जल्द पता चल जाएगा: ट्रंप
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष ट्रंप की शुक्रवार को एंकोरेज, अलास्का में मुलाकात होनी है. ऐसे में ट्रंप का मानना है कि पुतिन इस समिट में यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए एक समझौता करने की इच्छा लेकर जा रहे हैं. उनका कहना है कि “मुझे लगता है कि अब उन्हें यकीन हो गया है कि वह एक समझौता करेंगे. वह एक समझौता करेंगे. मुझे लगता है कि वह करेंगे. और हमें पता चल जाएगा – मुझे बहुत जल्द पता चल जाएगा.”
अमेरिकी राष्ट्रपति का लक्ष्य
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी कहा है कि उनका लक्ष्य यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक की ओर बढ़ना है, और उन्होंने “तीन अलग-अलग स्थानों” पर बातचीत का सुझाव दिया, जिसमें “अलास्का में रहने” की संभावना भी शामिल है.
ट्रंप ने दी थी ये चेतावनी
हालांकि, ट्रंप ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी दी कि “यदि यह एक खराब बैठक रही, तो मैं किसी को फ़ोन नहीं करूंगा – मैं घर जा रहा हूं… लेकिन अगर यह एक अच्छी बैठक रही, तो मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को फोन करूंगा.” वहीं, बैठक के दौरान रूस को प्रोत्साहन देने को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि “खैर, मैं यह नहीं कहना चाहूंगा क्योंकि मैं सार्वजनिक रूप से अपना दांव नहीं खेलना चाहता.”
इसे भी पढें:-भारत-चीन के बीच 5 साल बाद शुरू होगी उड़ान, चीनी विदेश मंत्रालय ने संबंधों को मजबूत करने पर दिया जोर