बिहार में बनेगा फाइव स्टार होटल, नीतीश की कैबिनेट बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर

Must Read

Bihar: सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिनमें सबसे चर्चित फैसला बिहार के बड़े शहरों में पांच सितारा होटल खोलने, शिक्षा, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य से जुड़े प्रस्तावों पर भी सहमति बनी है पहले से ही पटना में तीन होटल प्रस्तावित हैं, जिनमें पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस शामिल हैं. अब बिहार के राजगीर में भी दो होटल की योजना है. सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

पांच सितारा होटल खोलने का फैसला

बिहार कैबिनेट ने राजगीर और वैशाली जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणाएं की. राजगीर को टूरिस्ट हब के तौर पर डेवलप करने के लिए यहां दो फाइव स्टार होटल खोले जाएंगे. वहीं वैशाली में भी एक फाइव स्टार रिजॉर्ट का निर्माण किया जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. तकनीकी संस्थानों में नए पदों के सृजन का भी फैसला लिया गया है. राजगीर में निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि और वैशाली में 10 एकड़ भूमि लीज पर देगी.

नीतीश कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय

  • नीतीश कैबिनेट ने बिहार के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब बिहार की परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा के लिए ₹100 शुल्क लगेगा, जबकि मुख्य परीक्षा में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस प्रस्ताव पर मोहर लगा दी गई है.
  • गन्ना उद्योग विभाग की नियमावली 2025 को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही, राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को अब ₹30000 मिलेंगे, जो पहले ₹15000 थे.
  • स्वर्गीय उपेंद्रनाथ वर्मा, जो स्वतंत्रता सेनानी थे, उनकी जयंती अब राजकीय समारोह के साथ मनाई जाएगी.
  • स्वास्थ्य विभाग के तहत बिहार स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली को भी मंजूरी मिल गई है.
  • 2026 के लिए बिहार सरकार के कार्यालय में अवकाश एक्ट को भी मंजूरी दे दी गई है.
  • इसके अलावा कैबिनेट बैठक में शिक्षा, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य से जुड़े प्रस्तावों पर भी सहमति बनी है. कई जिलों में नई सड़कों के निर्माण और अस्पतालों के उन्नयन की योजना को मंजूरी दी गई है. वहीं, तकनीकी संस्थानों में नए पद सृजित करने का भी फैसला लिया गया है.
  • नालंदा जिले में दो जगह फोरलेन सड़क बनाने की मंजूरी कैबिनेट में मिली है. जिसमें 539 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत आएगी.

इसे भी पढ़ें:-पति की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में रखा, पत्नी ने प्रेमी संग दिया था वारदात को अंजाम

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This