पालघर हादसा: दवा फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक, 4 की मौत, 2 की हालत नाजुक

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Palghar Gas Leak: महाराष्ट्र के पालघर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस (Nitrogen Gas) के रिसाव की वजह से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं. बताया जा रहा है कि गैस लीक होते ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए.

जानकारी के मुताबिक ये हादसा मुंबई से सटे पालघर जिले के तारापुर-बोईसर इंडस्ट्रियल (Tarapur-Boisar Industrial) एरिया में हुआ है. जहां एक दवा कंपनी में नाइट्रोजन गैस लीक हो गई. जिसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर है.

गुरुवार दोपहर हुआ हादसा

पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम (Vivekananda Kadam) ने मीडिया को जानकारी दी है कि ये हादसा 21 अगस्त दिन गुरुवार की दोपहर को हुआ. जहां कंपनी के एक यूनिट में नाइट्रोजन गैस लीक हो गई. इस हादसे में 6 लोग प्रभावित हुए. जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शाम 6 बजे के करीब 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 मजदूरों का इलाज चल रहा है. दोनों गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.

फायर फाइटिंग टीम ने रिसाव पर पाया काबू

मृतकों की पहचान कल्पेश राउत, बंगाली ठाकुर, धीरज प्रजापति और कमलेश यादव के रूप में हुई है. वहीं, घायल कर्मचारियों में रोहन शिंदे और निलेश हाडल शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही फायर फाइटिंग टीम मौके पर पहुंची और गैस रिसाव पर काबू पा लिया.

घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी. पालघर पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सभी मृतक फैक्ट्री के कर्मचारी थे और उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है. पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े: मशहूर कॉमेडियन Jaswinder Bhalla का निधन, 65 की उम्र में ली अंतिम सांस

Latest News

23 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This