PM मोदी की जनसभा में CM नीतीश कुमार का ऐलान- ‘1 करोड़ युवाओं को देंगे नौकरी और रोजगार’

Must Read

Gaya: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 2025 से 2030 के बीच 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब हमने यह लक्ष्य तय किया है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर हैं. वह गयाजी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उनसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को संबोधित किया और उनसे बात की.

2005 से पहले बेहद खराब थी राज्य की हालत

CM नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के कामों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से लोगों को अवगत कराया. कहा कि पिछले दो दशकों में बिहार की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले राज्य की हालत बेहद खराब थी, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद से हर क्षेत्र में विकास हुआ है. CM ने कहा कि जब 24 नवंबर 2005 को हमारी सरकार सत्ता में आई, NDA सरकार, जिसमें भाजपा और जेडी(यू) शामिल थे. हमने तुरंत काम करना शुरू कर दिया.

पहले बिहार का कितना बुरा हाल था…

CM ने कहा है कि पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया था. लेकिन, जब से हमारी सरकार आई है. हमने पूरे बिहार में एक- एक करके परियोजनाओं को लागू करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम बिहार के विकास के लिए हर दिशा में काम कर रहे हैं. CM नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार का कितना बुरा हाल था. लोग ठीक से कपड़े तक नहीं पहन पाते थे. हमारी सरकार ने महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए लगातार जमीन पर काम किया है.

सरकारी नौकरी दी और रोजगार के 39 लाख अवसर उपलब्ध कराए

पहले विधवा पेंशन 400 रुपए मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 1100 रुपए किया गया. बिजली हर घर तक 2011 में पहुंचाई और अब इस साल से बिजली मुफ्त देने का काम शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 में हमने वादा किया था कि 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे. हमने सरकारी नौकरी दी और रोजगार के मामले में 39 लाख अवसर उपलब्ध कराए. अब हमने लक्ष्य तय किया है कि 2025 से 2030 के बीच 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा.

इसे भी पढें. पीएम मोदी ने बिहार में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, ऑपेरशन सिंदूर को लेकर बोले…

Latest News

Aaj Ka Rashifal: 9 जनवरी ग्रहों की चाल से चमकेगा भाग्य, कई राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 09 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This