बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूरे राज्य में “वोटर अधिकार यात्रा” की शुरुआत की है. इस यात्रा के दौरान वे विभिन्न जिलों का दौरा कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और जनता को उनके मतदान अधिकारों के प्रति जागरूक बना रहे हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी सीतामढ़ी जिले पहुंचे, जहां उन्होंने मां जानकी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी के जानकी मंदिर यात्रा पर अब विवाद छिड़ गया है. आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनके जानकी मंदिर यात्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी की जानकी मंदिर दर्शन को पाखंड करार दिया.
पाखंड से नहीं जीत सकते चुनाव- आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य कृष्णम ने एक्स पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि आप राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार कर देते हैं और जानकी मंदिर जाकर मां जानकी के दर्शन करने का दिखावा करते हैं. ये पाखंड है. राहुल गांधी इस पाखंड के जरिये कभी नहीं चुनाव जीत सकते हैं. वहीं महागठबंधन के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली देने के मामले में भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनपर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को मूर्ख तक करार दिया.
राम मन्दिर के “निमंत्रण”
को ठुकराओगे,
और जानकी मन्दिर जाओगे,
इस “पाखण्ड” से जीत नहीं पाओगे. @RahulGandhi— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 28, 2025
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया मूर्ख
अपने ट्वीट में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, मोदी को गाली देते-देते मन नहीं भरा तो अब उनकी ‘मां’ को गाली देना शुरू कर दिया. उन्होंने राहुल गांधी को मूर्ख बताते हुए कहा कि ये भारत है. यहां मां की पूजा की जाती है. शत्रु की भी मां को प्रणाम किया जाता है.
मोदी को “गाली”
देते-देते मन नहीं भरा जो अब “माँ” को भी “गाली”
देना शुरू कर दिया,
अरे महामूर्खानन्द-महामंद बुद्धि सिंह,
ये भारत है,
यहाँ माँ की पूजा की जाती है,
शत्रु की माँ को भी प्रणाम किया जाता है,
अब तो 55 साल के हो गये होगे,
अगर अभी तक इतनी भी समझ नहीं आयी तो फिर राजनीति छोड़…— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 29, 2025
राहुल को छोड़ देनी चाहिये राजनीति
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी को राजनीति छोड़ने की सलाह तक दे डाली. उन्होंने आगे कहा कि, अब 55 साल के हो गए होंगे. अगर अब भी आपको इतनी समझ नहीं आई तो राजनीति छोड़ देना चाहिये. आप क्यों रोज-रोज अपनी दादी की आत्मा को कष्ट पहुंचाते हो.
क्या है मामला?
बता दें कि, SIR को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के द्वारा निकाला जा रहा वोटर अधिकार यात्रा का काफिला बुधवार को दरभंगा पहुंचा था. इसको लेकर जाले विधानसभा क्षेत्र के सिमरी में कांग्रेस के द्वारा मंच लगाया गया था. जहां मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी गई थी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा था. फिलहाल पुलिस ने पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा के रूप में हुई है.