1 सितंबर से लागू होंगे कुछ नियम…? जेब पर भी पड़ेगा असर, जानें ये हुए बदलाव..!

Must Read

LifestyleTips: सितंबर का महीना शुरू होते ही जेब का वजन हल्का होने वाला है. इसके साथ ही कई नियम बदल जाएंगे. इसका सीधा असर रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर भी पड़ेगा. बैंक, सरकार और वित्तीय संस्थानों में बदलाव होंगे. एक्सपर्ट की सलाह पर इन बड़े बदलावों को जानना बेहद ज़रूरी है.

31 अक्टूबर तक दाखिल करना होगा ITR

जिन टैक्सपेयर्स को अपने खातों का ऑडिट नहीं कराना हो, उनके लिए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है. वहीं जिन खातों का ऑडिट जरूरी है उन्हें 31 अक्टूबर तक ITR दाखिल करना होगा. केंद्र सरकार के कर्मचारी जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में हैं उनके पास यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच करने के लिए 30 सितंबर 2025 तक का समय है. यह डेडलाइन पहले 30 जून थी, जिसे 90 दिन के लिए बढ़ाया गया है.

रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट को मिलाया

1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट को मिला दिया गया है. अब अगर आप कोई भी रजिस्टर्ड पोस्ट भेजते हैं तो वह स्पीड पोस्ट की कैटेगरी में आएगी, जिससे उसकी डिलीवरी तेजी से होगी. SBI ने 1 सितंबर से अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के रिवॉर्ड पॉइंट प्रोग्राम में बदलाव किया है. अब डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट और मर्चेंट प्लेटफॉर्म पर किए गए ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा.

इस तारीख तक वेबसाइट पर मुफ्त में कर सकते हैं अपलोड

UIDAI ने मुफ्त में आधार अपडेट कराने की समय- सीमा 14 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है. आप इस तारीख तक अपनी पहचान और पते के दस्तावेज UIDAI की वेबसाइट पर मुफ्त में अपलोड कर सकते हैं. अगर आप इंडियन बैंक या IDBI की स्पेशल FD स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है. इन स्कीमों में 444 दिन 555 दिन और 700 दिन के लिए निवेश करने का विकल्प है. ये सभी बदलाव 1 सितंबर से लागू हो रहे हैं, इसलिए अपनी योजनाएं उसी हिसाब से बनाएं.

ये भी पढ़ें. चीन में PM मोदी को शी जिनपिंग ने दी अपनी फेवरेट कार, जानिए क्या है इसकी खासियत

Latest News

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने जापान को दी करारी शिकस्त, 3-2 से हराकर सुपर 4 में किया प्रवेश 

Hockey Asia Cup 2025: बिहार में जारी एशिया कप 2025 के तीसरे दिन मेजबान भारत ने जापान को 3-2...

More Articles Like This