सफेद बालों को प्राकृतिक रंग में बदलने का वादा करता है यह इंजेक्शन, जानें कैसे काम करता है यह तरीका

Must Read

Hair Pigmentation Therapy : सोशल मीडिया पर आजकल एक चीनी एक्ट्रेस ने चर्चा बटोरी है क्योंकि उनका कहना है कि वह अपने सफेद बालों को फिर से काले करने के लिए इंजेक्शन ले रही हैं. इस दौरान 37 वर्षीय अभिनेत्री गुओ टोंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसे इंजेक्शन का कोर्स शुरू किया है जो उनके सफेद बालों को प्राकृतिक रंग में बदलने का वादा करता है.

जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि उनके सफेद बाल जनेटिक नहीं हैं, बल्कि ये सब जीवन में काफी तनाव और मेंटल दबाव की वजह से हुए थे. इस मामले में उनका कहना है कि “मेरे सफेद बाल जीन से नहीं हैं. यह काफी तनाव और मानसिक दबाव की वजह से है, जिसने मेरे बालों को प्रभावित किया.”

ट्रीटमेंट के लक्षण

उन्‍होंने ये भी कहा कि अपनी दसवीं ट्रीटमेंट पूरी कर ली है. ऐसे में इस ट्रीटमेंट के बारे कई लोग उनसे पूछते हैं कि क्या यह काम करता है. जब उन्‍होंने बताया कि‍ “पहले मैं तीन हफ्तों के लिए बिजनेस ट्रिप पर थी और इसलिए तीन सेशन मिस हो गए. इसके साथ ही फिल्मिंग के कारण मैंने अपने बालों को काला करवा लिया था, इसलिए परिणाम अभी दिखाई नहीं दे रहे. लेकिनइस रूट को फॉलो करने के लिए डॉक्टर ने फोटो ली हैं और कुछ नए रूट धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और एक-दो बाल काले होने लगे हैं.”

इस प्रकार काम करता है यह ट्रीटमेंट

चीनी डॉ. के मुताबिक, यह इंजेक्शन विटामिन B12 का एक प्रकार, adenosylcobalamin है, जो कि पारंपरिक चीनी चिकित्सा (TCM) पर आधारित है. इस दौरान इसका मानना है कि B12 मेलानिन (Melanin) के निर्माण को बढ़ावा देता है. जानकारी देते हुए बता दें कि मेलानिन हमारे शरीर में प्राकृतिक पिगमेंट है जो बाल, त्वचा और आंखों के रंग को नियंत्रित करता है.

6 महीने का होता है कोर्स

बता दें कि इस ट्रीटमेंट में नियमित इंजेक्शन हर हफ्ते लगाए जाते हैं और तीन से छह महीने का इसका कोर्स है. इस मामले को लेकर डॉ. का कहना है कि कुछ मामलों में exosomes का माइक्रो-नीडलिंग के जरिए सिर और दाढ़ी के बालों में इस्तेमाल किया जाता है, बता दें ि‍कि इसकी वजह से मेलानोसाइट स्टेम सेल सक्रिय हो जाते हैं और बालों में रंग लौट सकता है. फिलहाल एक्सपर्ट बताते हैं कि इसका कोई व्यापक प्रमाण नहीं हैं. कुछ सीमित मामलों में बालों का हल्का काला होना देखा गया है, लेकिन यह सभी के लिए भरोसेमंद नहीं माना जा सकता.

इस ट्रीटमेंट के लिए डॉ. से लें सलाह

डॉ. ने बताया कि यह पूर्ण रूप से फायदेमंद है या नही यह अभी कुछ कहा नही जा सकता. उन्‍होंने ये भी कहा कि अगर आप इस ट्रीटमेंट के बारे में सेाच रहे हैं तो इसे डॉक्टर की सलाह और सावधानी के साथ ही अपनाएं. ऐसे में अगर आप भी अपने सफेद बालों को काला करना चाहते हैं, तो जान लें कि यह तरीका मौजूद है, लेकिन सभी के लिए सुरक्षित या प्रमाणित नहीं माना जाता.

इसे भी पढ़ें :- मेनोपॉज से महिलाओं को इस बीमारी का बढ़ता है खतरा, इस प्रकार से करें बचाव

Latest News

13 September 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This