Baba Vanga Prediction: इस समय सुप्रसिद्ध भविष्यवाणिकर्ता बाबा वेंगा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने आने वाले कई वर्षो के लिए सटीक भविष्यवाणियां काफी पहले ही कर दी है, जिसके कारण आज भी उन्हें याद किया जाता है. ऐसे में एक बार फिर वो साल 2026 की भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा में बने हुए है.
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2026 में दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है, जो पश्चिमी देशों को काफी प्रभावित करेगा. भविष्यवाणी के अनुसार, इस युद्ध के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘दुनिया के स्वामी’ बन सकते हैं.
प्राकृतिक आपदाओं और धरती पर प्रभाव
बाबा वेंगा के मुताबिकए साल 2026 काफी अहम होने वाला है. इस साल में तीसरे विश्व सुद्ध के साथ ही भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. उनका अनुमान है कि इन घटनाओं से धरती का लगभग 7–8% हिस्सा प्रभावित होगा.
एआई और एलियंस से संपर्क
इसके साथ ही उन्होंने दुनिया में बढ़ती टेक्नोलॉजी को लेकर भी पहले ही भविष्यवाणी कर चुके है. उन्होंने कहा था कि साल 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतनी तेजी से विकसित होगा कि इंसानों की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा. इसके अलावा, नवंबर 2026 के आसपास एक अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर आएगा, जिससे इंसानों का एलियंस के साथ पहला सीधा संपर्क संभव होगा.
कौन थें बाबा वेंगा?
बता दें कि बाबा वेंगा का पूरा नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. उन्होंने 12 साल की उम्र में ही एक भयंकर तूफान में आंखों की रोशनी को खो दी थी, इसके बाद उन्हें भविष्य देखने की चमत्कारी शक्ति प्राप्त हुई. ऐसे में उन्होंने अपनी जिंदगी में करीब 5079 भविष्यवाणियां कीं. जिसमें कई सच भी साबित हुई हैं.
इसे भी पढें:-ट्रंप की अक्ल आएगी ठिकानें, भारत पर लगे टैरिफ को घटा सकता है अमेरिका