दर्दनाक हादसा! स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली, झुलसकर दो छात्रों की मौत, 2 छात्राएं गंभीर

Must Read

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने जमकर उत्पात मचाया. जिले के चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव स्थित ब्रह्म देव पब्लिक स्कूल नौटोलिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों की झुलसकर मौत हो गई. जबकि इस घटना में झुलसी दो अन्य छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. बिजली गिरने के समय सभी क्लास में मौजूद थे. इस हादसे के बाद जिले भर में हडकम्प मच गया है.

शिक्षकों ने सभी को निजी वाहन से CHC पहुंचाया

तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात के बाद शिक्षकों ने आनन-फानन में सभी छात्रों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) चोपन पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से झुलसी एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर किया गया है, जबकि दूसरी छात्रा का इलाज CHC में ही चल रहा है.

दो छात्रों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

घटना की सूचना मिलते ही चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह अपनी टीम के साथ CHC पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. CHC चोपन के डॉ. अर्जुन कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 1.15 बजे बिजली गिरने के चार मामले सामने आए थे. इनमें से दो छात्रों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि घायल छात्राओं में सोनमती का इलाज CHC में चल रहा है और 15 वर्षीय रेखा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. एक छात्रा ने बताया कि बिजली गिरने के समय वे सभी क्लास में मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें. मशहूर सिंगर Brett James की विमान हादसे में मौत,सदमे में पूरी इंडस्ट्री,फैंस अभी भी हैरान!

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This