PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी ये दौरा एक दिन का रहने वाला है. प्रधानमंत्री ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक रोड शो किया. इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ा. लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये रोड शो हवाई अड्डे से शुरू हुआ और एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांधी मैदान तक हुआ. प्रधानमंत्री गांधी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ हजारों लोग मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. लोगों ने शोर-खरोश के बीच प्रधानमंत्री पर फूलों की बारिश की. रोड शो के दौरान सड़कों पर ऑपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए उन्हें धन्यवाद देने वाले पोस्टर भी सड़क के दोनों किनारे पर लगाए गए थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया पोस्ट
गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें पीएम मोदी लिखा कि आज, 20 सितंबर, भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. सुबह लगभग 10:30 बजे, भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लूंगा. 34,200 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा. इनसे पूरे भारत के लोगों को लाभ होगा. शिपिंग क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख नीतियों पर भी हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा.