Shardiya Navratri 8th Day: शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है. आज का दिन मां महागौरी को समर्पित है. आज मां भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है. नवरात्रि के आठवें दिन कैसे करें मां महागौरी की पूजा और क्या है पूजा की विधि, मंत्र, कथा और धार्मिक महत्व? आइए जानते हैं विस्तार…
मां महागौरी का स्वरूप
महागौरी की उनकी चार भुजाएं हैं. मां का वाहन वृषभ है. उनका ऊपर का दाहिना हाथ अभय मुद्रा वहीं नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है. बाएं हाथ में डमरू और नीचे का बांया हाथ वर मुद्रा है. मां के वस्त्र एवं आभूषण श्वेत हैं. इसलिए वो महागौरी कहलाती हैं.
जानिए मंत्र Shardiya Navratri 8th Day
मां महागौरी का मंत्र:
ॐ देवी महागौर्यै नमः
ध्यान मंत्र:
श्वेते वृषेसमारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः. महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज क्या कहती हैं सितारों की चाल? जानें 29 सितंबर का राशिफल
कैसे करें मां महागौर की पूजा
- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे वस्त्र पहनें.
- पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें और मां महागौरी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें.
- घी का दीपक जलाएं और मां को रोली, चंदन, अक्षत, धूप और पीले फूल अर्पित करें.
- मां को नारियल, पूड़ी, चना और हलवे का भोग लगाएं.
- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और मां की आरती करें.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)