नेतन्याहू ने दोहा पर इजरायली हमले के लिए जताया खेद, कतर के पीएम अल थानी से मांगी माफी 

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Benjamin Netanyahu: इस समय मध्य पूर्व एशिया में उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में एक ओर जहां गाजा में इजरायल के हमले अब भी जारी हैं तो वहीं, हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में इजरायल के हमले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था. हालांकि इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोहा हमले के लिए कतर के पीएम से माफी मांगी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इजरायली मीडिया के मुताबिक, नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के पीएम अल थानी से फोन पर बात की और कतर में इजरायली हमले के लिए माफी मांगी. इस दौरान ट्रंप के भी कॉल पर होने की बात कही जा रही है.

इजरायल ने कब किया था हमला?

बता दें कि इजरायल ने इसी 9 सितंबर को कतर की राजधानी दोहा पर हवाई हमला किया था, जिसमें एक कतरी सुरक्षा गार्ड के साथ ही हमास के कई निचले स्तर के सदस्य मारे गए थे. इस दौरान कतर ने इस हमले की काफी निंदा की थी और इसे संप्रभुता का उल्लंघन बताया था. इसी के चलते नेतन्याहू ने पीएम अल थानी से माफी मांगी है. साथ ही मारे गए कतरी गार्ड के परिवार को इजरायल द्वारा मुआवजा भी देने की संभावना है.

गाजा में जंग के खात्मे पर होनी है चर्चा

वहीं, अमेरिका द्वारा गाजा में जंग को खत्‍म करने और सभी इजरायली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया. ट्रंप द्वारा सोमवार को  21 सूत्रीय प्रस्ताव की घोषणा की गई, जिसमें तत्काल सीजफायर, 48 घंटों के भीतर बंधकों की रिहाई, गाजा से इजरायली सेना की क्रमिक वापसी की बात कही गई है, जिसपर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू ने सहमति भी जताई है.

इसे भी पढें:-नेपाल के बाद अब मेडागास्कर में Gen-Z प्रदर्शनकारियों की क्रांति, बिजली-पानी के मुद्दे को लेकर सरकार का तख्‍तापलट

Latest News

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने की गाजा डील की सराहना

Ursula von der Leyen: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्‍तावित...

More Articles Like This