Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का पर्व भारतीय परंपरा में पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम, समर्पण और विश्वास का प्रतीक माना जाता है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती है यानी दिनभर न तो अन्न ग्रहण करती है और न ही जल पीती है. शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के पश्चात वह अपने पति के हाथों जल पीकर व्रत का समापन करती है. यह पर्व केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम, त्याग और सहयोग का भी एक सुंदर उदाहरण है.
डॉ. दिनेश शर्मा ने निभाई पारंपरिक पूजा की जिम्मेदारी
इसी भावना के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने करवा चौथ के मौके पर अपने पैतृक निवास पर पत्नी संग विधिवत पूजा-अर्चना की. उन्होंने इस शुभ अवसर की तस्वीरें और अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि उन्हें परंपरागत तरीके से सपत्नी पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनका यह ट्वीट लोगों को भारतीय परंपराओं से जुड़ने और उन्हें सम्मान देने की प्रेरणा देता है.
भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों में करवा चौथ पर्व का विशेष महत्व है पत्नी अपने पति की दीर्घ आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है चंद्रमा को अर्घ देने के बाद पति जल पिलाकर व्रत को तोड़ता है आज परंपरा गत तरीके से करवा चौथ के उपलक्ष में सपत्नी विधि विधान पूर्वक अपने पैतृक निवास में पूजा… pic.twitter.com/fBsFjCXZdS
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) October 10, 2025
डॉ. दिनेश शर्मा का एक्स पोस्ट
डॉ. दिनेश शर्मा का यह कदम दर्शाता है कि चाहे व्यक्ति कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो संस्कार और संस्कृति के प्रति श्रद्धा हमेशा बनी रहती है. उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा की और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पत्नी ने व्रत तोड़ा. यह दृश्य न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को उजागर करता है बल्कि पारिवारिक एकता और प्रेम को भी दर्शाता है.
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP MP Dinesh Sharma and his wife Jayalakshmi Sharma perform rituals of #KarwaChauth after sighting the moon, at their residence in Lucknow. pic.twitter.com/lAnyabR6ax
— ANI (@ANI) October 10, 2025