जम्मूः भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों की के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनमें गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और शत शर्मा को शामिल हैं.
नामांकन का अंतिम दिन सोमवार
बीते शनिवार को सभी को बेसब्री से इंजार था कि पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी, लेकिन देर रात तक घोषणा नहीं हो सकी. जिसके बाद यह तय हो गया कि हर हाल में रविवार को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा, क्योंकि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सोमवार अंतिम दिन है.
श्रीनगर पहुंचे भाजपा के सभी विधायक
वहीं, भाजपा के सभी 28 विधायक रविवार को श्रीनगर पहुंच रहे हैं. उनकी श्रीनगर में आज बैठक होगी. चूंकि सोमवार को राज्यसभा की सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है, तो पार्टी के विधायक उम्मीदवारों के साथ जाएंगे. चुनाव 24 अक्टूबर को होना है. मालूम हो कि नेकां ने अपने तीन उम्मीदवारों के नामों घोषणा कर दी हैं.