अमेरिकी पॉप स्टार कैटी पेरी के साथ नजर आए कनाडा के पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो, तस्वीरें हुई वायरल

Must Read

Justin Trudeau : वर्तमान में सोशल मीडिया पर कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी पॉप स्टार कैटी पेरी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि हर तरफ इसी तस्वीर की चर्चा हो रही है. जानकारी देते हुए बता दें कि टूडो ने जनवरी में पद छोड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, इसके बाद से उनकी कोई खबर सामने नहीं आई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉलीवुड की पॉप क्वीन कैटी पेरी अपने आप में एक ब्रांड हैं. बता दें कि दुनियाभर में ‘Firework’ , ‘Roar’ , ‘Dark Horse’ जैसे सुपरहिट ट्रैक्स ने करोड़ों रुपये की कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि पहले कैटी की नेटवर्थ लगभग 200 मिलियन डॉलर थी, लेकिन अब यह बढ़कर 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3,300 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा हो चुकी है. इतना ही नही बल्कि उन्होंने कंपनी को अपने गाने के राइट्स 225 मिलियन डॉलर (करीब 1,870 करोड़ रुपये) में बेच दिए थे. बता इें कि उनकी इस डील के बाद उनका नाम दुनिया की सबसे अमीर महिला सिंगर्स में जुड़ गया था.

लग्जरी हाउस के साथ कार कलेक्शन

जानकारी देते हुए बता दें कि कैटी पेरी का लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी है. ऐसे में उनके पास मोंटेसिटो, बेवर्ली हिल्स, और लॉस फेलिज जैसे हाई-एंड एरियाज बंगले हैं. इसके साथ ही मर्सिडीज-बेंज पोंटॉन कैब्रियोलेट और टेस्ला साइबरट्रक जैसे कई प्रकार की महंगी गाड़ियों का कलेक्शन रखती हैं.

2023 में ट्रूडो ने पत्नी से खत्म किया था रिश्ता

बता दें कि 2023 में ट्रूडो ने अपनी पत्नी सोफी ग्रेगोएर ट्रूडो से 18 साल की शादी खत्म की थी. ऐसे में बात करें कैटी पेरी की तो उन्‍होंने इस साल ही एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम के साथ ब्रेकअप किया. इसके साथ ही अब पेरी और ट्रूडो के अफेयर की खबरें सुर्खियों में आईं, जब जुलाई 2025 में दोनों को मॉन्ट्रियल के रेस्त्रां ले वायलोन में डिनर करते देखा गया. साथ ही TMZ ने इस मुलाकात का वीडियो भी साझा किया, डिनर के दौरान दोनों एक ही टेबल पर बैठकर बातचीत करते नजर आए.

जस्टिन ट्रूडो और सोफी की मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो ने अपनी बचपन की दोस्त सोफी ग्रेगोएर से 28 मई 2005 को शादी की थी. सोफी, ट्रूडो के छोटे भाई की क्लासमेट थीं. इसके साथ ही दोनों 2003 में एक चैरिटी इवेंट मेंमिले थे, जिसके बाद नजदीकियां बढ़ीं 2004 में सगाई और 2005 में शादी हुई. दोनों की शादी के बाद ये जोड़ी कनाडा की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन गई. इसके बाद शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए- एक बेटी और दो बेटे. लेकिन अगस्त 2023 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की और ये भी कहा कि वे बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे.

कैटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम के रिश्‍ते की शुरूआत

बता दें कि कैटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम का रिश्ता 2016 में गोल्डन ग्लोब्स की एक आफ्टर पार्टी से शुरू हुआ था और 2017 में ही उनका ब्रेकअप हुआ, लेकिन 2018 में फिर से साथ आए. इसके बाद 2019 में वेलेंटाइन्स डे पर सगाई हुई और 2020 में उनकी बेटी डेजी हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई 2025 में दोनों ने अपने ब्रेकअप की घोषणा की और कहा कि वे अब रोमांटिक रूप से साथ नहीं हैं, लेकिन अपनी बेटी की परवरिश मिलकर करेंगे. साथ ही पेरी की पहली शादी 2010 में ब्रिटिश कॉमेडियन रसेल ब्रांड से हुई थी, जो 2011 में खत्म हो गई.

 इसे भी पढ़े :- ट्रंप का गाजा के बाद अब इस जंग को रूकवाने का दावा, एयरफोर्स-1 में कदम रखते ही किया बड़ा खुलासा

Latest News

Aaj Ka Rashifal: बजरंगबली की कृपा से इन 3 राशियों को मिलेगी मनचाही सफलता, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 14 October 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This