CIA के पूर्व अधिकारी ने पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट को लेकर किया खुलासा, ‘अमेरिका जानता था…

Must Read

Nuclear Weapon : वर्तमान में अमेरिका पाकिस्तान के रिश्तों और परमाणु हथियारों को लेकर सीआईए के पूर्व अधिकारी रिचर्ड बार्लो के बयान ने सनसनी पैदा कर दी है. उनका कहना है कि अमेरिका के सभी राष्ट्रपति 1989 तक ये साबित करते रहे कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार नहीं हैं, जबकि ये बात जानते हुए भी कि इस्लामाबाद एफ-16 विमानों पर परमाणु हथियारों को तैनात कर सकता है. फिर भी अमेरिका ने उन्हें परमाणु हथियार उपलब्ध कराए.

ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान एक इंटरव्‍यू में रिचर्ड बार्लो ने बताया कि सीआईए में हममें से ज्यादातर लोग इससे सहज नहीं थे. उन्‍होंने ये भी कहा कि भले ही हम निर्वाचित अधिकारी नहीं हैं, लेकिन हम वरिष्ठ नीति-निर्माताओं को सर्वोत्तम उपलब्ध खुफिया जानकारी जो सटीक हो दे सकते हैं, इसके बाद वे इसका क्या करते हैं, यह हमारा काम नहीं है, क्योंकि उस पर अब हमारा कंट्रोल नहीं होता है.

पाकिस्‍तान के गुप्‍त परमाणु गतिविधियों का एक हिस्‍सा थे बार्लो

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रिचर्ड बार्लो 1980 के दशक के अंत में पाकिस्तान की गुप्त परमाणु गतिविधियों के दौरान एक अधिकारी के रूप में सीआईए का हिस्सा थे. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि इसी मामले को लेकर राजनीतिक लेखक सीमोर हर्श ने इंटरव्यू दिए थे, जो कि द न्यू यॉर्कर में प्रकाशित हुए. बता दें कि उन्‍होंने इंटरव्‍यू के दौरान कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं. ऐसे में जनवरी 1987 तक भारतीय सेना के अभ्यास के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच पैदा हुआ परमाणु संकट था. क्‍योंकि पाकिस्‍तान को पहले से ही पता था कि यह सैन्य अभ्यास उसके दो हिस्सों में बंट जाने का सीधा खतरा था.

इंटरव्‍यू में रिचर्ड बार्लो ने किया खुलासा

इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने ये भी कहा कि 1993 में द न्यू यॉर्कर में सीमोर हर्श के लेख में इसके बारे में पढ़ सकते हैं. साथ ही खुफिया समुदाय ने परमाणु हथियारों को हवाई अड्डों पर ले जाते और उन्हें एफ-16 विमानों में डालते देखा. इस दौरान उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति के अनुसार पाकिस्तान के पास जो परमाणु हथियार नहीं थे, उन्हें वास्तव में वहां रखा गया था. उन्‍होंने ये भी कहा कि उन्‍हें पाकिस्‍तान के F-16 के बारे में भी सब कुछ पता था. उनका कहना है कि F-16 उस समय मौजूद पाकिस्तानी परमाणु हथियारों को बिना किसी संदेह के पहुंचाने में सक्षम थे.

 इसे भी पढ़ें :- Gazipur Literature Festival 2025: साहित्य, संस्कृति और संवाद का संगम, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने गाजीपुर की महत्ता पर दिया जोर

Latest News

‘गाजीपुर पर मुझे गर्व है…’, गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ‘जड़ों की ओर’ सत्र में बोले भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय

Ghazipur Literature Festival Day 2: भारत एक्सप्रेस के सीएमडी व एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने वाराणसी में आयोजित पूर्वांचल के सबसे...

More Articles Like This