Lucknow News: सोमवार की देर शाम राजधानी दिल्ली में लाल किले के ठीक सामने गेट नंबर एक के पास जबरदस्त धमाका हुआ. धमका इतना शक्तिशाली था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में जहां 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना के बाद यूपी में हाई अलर्ट है. पुलिस व एटीएस की टीमें संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं. सहारनपुर में एटीएस ने डॉक्टर अदील अहमद के करीबी बताए जा रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों की माने तो, तीनों से गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है. वहीं, दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है.
डॉ. परवेज अहमद के घर धमकी जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस
यूपी डीजीपी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्थिति की समीक्षा की. राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में डॉ. परवेज अहमद अंसारी के घर जम्मू-कश्मीर पुलिस, एटीएस व लखनऊ पुलिस ने दबिश दी. हालांकि, डॉक्टर नहीं मिला. टीमें सुबह सात बजे से मौजूद रहीं. लखनऊ अलीगंज के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मड़ियांव में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिस घर में छानबीन की गई है, वो डॉ. परवेज अहमद अंसारी का है.
#WATCH | Lucknow, UP: Saiyad Areeb Ahmad, ACP Aliganj, Lucknow Police says, "J&K Police has conducted a search operation at a location here. No one has been arrested so far. This house belongs to a doctor, Parvez Ansari…" https://t.co/6VG0sk3hMP pic.twitter.com/bLQz2hNDR3
— ANI (@ANI) November 11, 2025
बढ़ाई गई राम मंदिर की सुरक्षा
दिल्ली में हुई धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के आदेश दिए गए हैं. गश्त, चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है.
संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तत्काल पुलिस को दें जानकारी तत्काल
ब्लास्ट की इस घटना को लेकर लखनऊ सहित प्रमुख शहरों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. साथ ही रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच सके.

