Bihar Results VIP Seats: बस कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद ये साफ हो जाएगा कि बिहार का ताज किसके सिर सजेगा. तेजस्वी यादव, अनंत सिंह, विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह समेत कई VIP कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला कुछ देर में होने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि VIP सीट पर कौन आगे हैं…
राघोपुर सीट से कौन आगे
वैशाली जिले की राघोपुर सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और बीजेपी के सतीश कुमार यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से तेजस्वी यादव आगे हैं.
दरभंगा की अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे
दरभंगा की अलीनगर सीट से प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर और RJD के अनुभवी उम्मीदवार विनोद मिश्रा हैं. इस सीट से मैथिली ठाकुर आगे हैं.
मोकामा सीट पर अनंत सिंह और वीणा देवी के बीच टक्कर
मोकामा सीट से बाहुबली नेता अनंत सिंह और महागठबंधन ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से अनंत सिंह आगे हैं.
तारापुर से सम्राट चौधरी आगे
तारापुर सीट से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं.
महुआ सीट से तेज प्रताप यादव आगे
महुआ सीट से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं.
छपरा से खेसारी लाल यादव आगे
छपरा विधानसभा सीट से RJD के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं. इस सीट से भाजपा की ओर से छोटी कुमारी और जनसुराज से जयप्रकाश सिंह चुनाव मैदान में हैं.
लखीसराय सीट से विजय कुमार सिन्हा आगे
डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के अमरेश कुमार अनीश इस सीट से पीछे हैं.
रघुनाथपुर से ओसामा शहाब आगे
रघुनाथपुर विधानसभा सीट से RJD के उम्मीदवार ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं. इस सीट से JDU नेता विकास सिंह चुनावी मैदान में हैं.
पवन सिंह सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पीछे
काराकाट सीट से पवन सिंह सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पीछे चल रही हैं.
- कटिहार से VIP सौरव अग्रवाल आगे
- बरारी से JDU विजय सिंह निषाद आगे
- मनिहारी JDU सौरभ सुमन आगे
- कदवा से कांग्रेस के सकील अहमद खान आगे
- प्राणपुर बीजेपी से निशा सिंह आगे
- कोढ़ा से कांग्रेस के पूनम पासवान आगे
- बलरामपुर से माले CPIML आगे

